Press "Enter" to skip to content

CM Khattar Gave Strange Statement: महिला ने गाँव में रोज़गार के लिये फ़ैक्टरी लगाने की करी माँग तो सीएम खट्टर ने दिया कैसा ग़ैर ज़िम्मेदाराना जवाब- देखिये Viral Video

Last updated on 2023-09-08

CM Khattar Gave Strange Statement: महिला ने गाँव में रोज़गार के लिये फ़ैक्टरी लगाने की करी माँग तो सीएम खट्टर ने दिया कैसा ग़ैर ज़िम्मेदाराना जवाब- देखिये Viral Video

 

चण्डीगढ़: CM Khattar Gave Strange Statement- हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एक गाँव में आयोजित जनसभा में मौजूद हैं, और एक ग्रामीण महिला सीएम से गाँव में महिलाओं को रोज़गार के लिये कोई फ़ैक्टरी खोलने की माँग करती है…

CM Khattar Gave Strange Statement

लेकिन हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उस महिला को ऐसा अहंकारपूर्ण जवाब देते हैं जो एक प्रकार से उक्त महिला को अपमानित करने वाला माना जा रहा है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। AAP (आम आदमी पार्टी) ने भी इस वीडियो को शेयर कर हरियाणा सीएम पर निशाना साधा है। (CM Khattar Gave Strange Statement)

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला किसी गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर से गाँव में महिलाओं के रोज़गार के लिये कोई फ़ैक्टरी खोलने की माँग क्या कर दी कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला को ऐसा जवाब दिया….(CM Khattar Gave Strange Statement)

कि जैसे जैसे महिला ने अपने लिये रोज़गार की माँग करके कोई अपराध कर दिया हो। दरअसल सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला से अहंकारपूर्ण लहज़े में कहा कि “अगली बार जब चन्द्रयान-4 अन्तरिक्ष में जायेगा तो तुम्हें हम साथ में भेजेंगे, बैठ जाओ नीचे।” इसके बाद ठहाके लगते हैं.. हा.. हा…हा” (CM Khattar Gave Strange Statement)

इस वीडियो पर AAP (आम आदमी पार्टी) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि “अपने और ग्रामीणों के लिये रोज़गार की माँग कर रही महिला को अहंकारपूर्ण जवाब देना इस बात को साबित करता है कि यह हरियाणा के लिये एक दुर्भाग्य की बात है कि यहाँ बीजेपी शासन कर रही है। (CM Khattar Gave Strange Statement)

AAP में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “ऐसे मुख्यमन्त्री पर शर्म आती है, जिन्हें जनता ने सेवा के लिये के चुना था.. वे ही आज जनता का मजाक़ उड़ा रहे हैं।” (CM Khattar Gave Strange Statement)

AAP ने लिखा कि “महिला का अपराध बस इतना था कि उसने एक फ़ैक्टरी में रोज़गार माँगा था। यदि यही माँग मोदी जी के अरबपति दोस्तों ने अपने निजी फ़ायदे के लिये की होती, तो खट्टर उन्हें गले लगा लेते और अपनी पूरी सरकार को उनकी सेवा में लगा दिया होता।” (CM Khattar Gave Strange Statement)

वहीं AAP के नेता धन राज बंसल ने भी भाजपा और सीएम खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह वाक़ई हरियाणा का दुर्भाग्य है कि, यहाँ भाजपा का शासन है। क्योंकि जनता के महँगायी, बेरोज़गारी, बिजली, पानी और सड़क जैसे असली मुद्दों पर खट्टर अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं।”
ये भी पढ़ें- कितनी ज़हरीली हो गयी भारतीय राजनीति? अब एमके स्टालिन के एक सांसद ने दिया ‘सनातन’ पर विवादित, कहा ‘सनातन धर्म HIV से कहीं ज़्यादा घातक’