IMG 20220401 234816

अयोध्या: अब मठों,मन्दिरों और धार्मिक संस्थाओं से गृह कर और जल कर नहीं लिया जाए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये निर्देश– CM Yogi Adityanath visited Ayodhya

लखनऊ: 
यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने चैत्र नवरात्र शुरु होने से एक दिन पूर्व (शुक्रवार) को अयोध्‍या व बलरामपुर के धार्मिक स्थलों पर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान अयोध्या पहुँचे योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि “मठों, मन्दिरों और धर्मार्थ संस्थाओं से नगर निगम किसी भी तरह का व्यावसायिक कर नहीं लें।” (CM Yogi Adityanath visited Ayodhya)

इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अयोध्या में रामलला मन्दिर के दर्शन कर पूजन किया साथ ही हनुमान गढ़ी जाकर भी पूजा अर्चना की। उन्होंने मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, भक्तमाल के पीठाधीश्वर कौशल किशोर समेत अन्य साधु-सन्तों से मुलाक़ात की। इसके बाद राम मन्दिर के भूमिपूजन/शिलान्यास के बाद प्रथम रामनवमी के उत्सव मनाने हेतु तैयारियों का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री योगी का यह अपने दूसरे कार्यकाल में अयोध्या का पहला दौरा है।

(CM Yogi Adityanath visited Ayodhya)
अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ रामनवमी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने निर्देश दिया कि “नगर निगम मठों, मन्दिरों, धर्मशालाओं और धर्मार्थ से जुड़ी सभी संस्थाओं से किसी प्रकार का व्यावसायिक कर न वसूलें। क्योंकि ये सभी संस्‍थायें धर्मार्थ और जनसेवा का कार्य करती हैं इसलिए ये इन से ‘टोकन मनी’ के रूप में सहयोग लें।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम अधिकारियों से कहा कि “यदि आवश्यक हो तो इस का प्रस्ताव बनाकर जल्द नगर विकास विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर लें।”

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “श्रीराम मन्दिर भूमि पूजन और कोविड के बाद यह पहला रामनवमी मेला हो रहा है। इसलिये इसकी तैयारी पूरी भव्यता से करायें और अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिये विशेष प्रयास करें।” योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि “शासन-प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कोई अति विशिष्‍ट जन अष्टमी और नवमी को अयोध्या का भ्रमण न करें और यदि कोई भ्रमण करें भी तो उन्हें सामान्य व्यवस्था ही प्रदान की जाये।” (CM Yogi Adityanath visited Ayodhya)CM Yogi Adityanath visited Ayodhya

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ही बलरामपुर भी भी पहुँचे और उन्होंने वहाँ पड़ोसी देश नेपाल की सीमा के नज़दीक स्थित जनकपुर में नवनिर्मित मन्दिर ‘सिद्ध पीर रतन नाथ’ की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री मुक्तेश्वर नाथ महादेव मन्दिर का लोकार्पण कर वहाँ पूजा अर्चना की। (CM Yogi Adityanath visited Ayodhya)

you can also read: अफ़ग़ानिस्तान के हेरात में हुए एक बम धमाके में 12 लोगों की मौत, 25 लोग घायल

12 people killed in bomb blast in Afghanistan
सांकेतिक छवि