यूपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी,अब झाँसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदला– CM Yogi now renamed the railway station of jhansi
लखनऊ:
यूपी में चुनावी माहौल के बीच स्थानों के नाम बदलने का काम पूरी तेज़ी चल रहा है। आज (बुधवार) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नाम बदलने का एक और बड़ा निर्णय लेते हुए झाँसी के रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब झाँसी के रेलवे स्टेशन का नाम ‘झाँसी’ की बजाए ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ रेलवे स्टेशन’ होगा। यूपी सरकार ने इसके लिए आज (बुधवार) शाम अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब झाँसी रेलवे स्टेशन स्टेशन के नाम के साथ ही कोड भी बदल जाएगा। [CM Yogi now renamed the railway station of jhansi ]
इसके लिये लगभग 3 महीने पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस का प्रस्ताव भेजा था, जिसके केंद्र द्वारा स्वीकार करने के बाद अब प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है।
[CM Yogi now renamed the railway station of jhansi ] उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशनों और स्थानों का नाम बदलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले ‘मुगलसराय रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन’ किया गया था। फ़िर इसके बाद फ़ैज़ाबाद जनपद का नाम बदलकर ‘अयोध्या’ रखने के साथ ही फ़ैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर ‘अयोध्या कैंट’ किया गया था। अब नाम बदलने की इस सूची में झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम भी जुड़ गया है।
यह भी पढ़ें- इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर टैक्स चोरी का नहीं बल्कि टर्नओवर का हुआ केस दर्ज- जल्द हो सकती है ज़मानत