CM Yogi’s instructions to Ministers: नुपुर शर्मा के मामले में बयानबाज़ी से दूर रहें, सीएम योगी की मन्त्रियों को सख़्त हिदायत
लखनऊ: CM Yogi’s instructions to Ministers
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद फ़ैली हिंसा के बाद प्रदर्शनकारियों पर यूपी की योगी सरकार कठोर कार्यवाही कर तो रही है, लेकिन यह भी नहीं चाहती कि किसी भी उनके किसी भी मन्त्री के तीखे बयान प्रदेश की शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करें। इसीलिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मन्त्रियों को दो टूक कहा दिया है कि मर्यादित बयान दें। सीएम योगी ने कहा कि “नुपूर शर्मा के मामले में कुछ न बोलें..क्योंकि संगठन इस पर अपना पक्ष पहले ही स्पष्ट कर चुका है।”
कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर सभी प्रदेश के मन्त्रियों के साथ एक अहम बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विशेष तौर पर मन्त्रियों से कहा गया कि वह नुपुर शर्मा मामले पर बयान देने में संयम बरतें और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से सचेत रहें, और समाज के सभी वर्गों से व्यवहार अच्छा रखें। (CM Yogi’s instructions to Ministers)
प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहा कि “नूपुर शर्मा के बयान का यूपी से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है। उन पर कार्यवाही कर पार्टी नेतृत्व ने अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। इसलिये हम सभी का दायित्व है बनता है कि पार्टी लाईन के इतर कतई न जायें। सभी मन्त्री जहाँ आवश्यकता हो वहाँ पर मर्यादा में रहकर ही अपना पक्ष रखें। क्यूँकि किसी भी मन्त्री का बयान सरकार का बयान माना जाता है। और जनता में सरकार के प्रति उसी के आधार पर ही सन्देश भी जाता है।” (CM Yogi’s instructions to Ministers)
विदित हो कि कानपुर व प्रयागराज समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों पर सरकार के एक वरिष्ठ मन्त्री ने तीख़ा बयान दिया था। कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब उसी का संज्ञान लेते हुए अपने मन्त्रियों को यह हिदायत दी है। जबकि इस से पूर्व बीजेपी पदाधिकारियों को पार्टी नेतृत्व की तरफ़ से नुपुर शर्मा से जुड़े विवाद पर कोई भी प्रतिक्रिया न देने के लिये निर्देशित किया जा चुका है। (CM Yogi’s instructions to Ministers)
यह भी पढ़ें- यूपी के बाराबंकी ज़िले में प्रॉपर्टी डीलर की हुई 22 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क, प्रदेश के प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कम्प