
CM Yogi’s Order Regarding Urdu: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का उर्दू भाषा को लेकर बड़ा आदेश, अब प्रदेश के सभी सरकारी हस्पतालों का नाम लिखा जायेगा उर्दू में भी
लखनऊ: CM Yogi’s Order Regarding Urdu-
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी हस्पतालों के नाम अब हिन्दी भाषा के साथ साथ उर्दू भाषा में भी लिखे जाने के बड़ा आदेश जारी किया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी हस्पतालों के मुख्य साईनबोर्ड और चिकित्सकों के नेमप्लेट पर हिन्दी के साथ उर्दू में लिखा जायेगा। बताया जा रहा है कि उन्नाव जनपद निवासी मोहम्मद हारून की एक शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा निर्णय लिया है।
अब योगी सरकार द्वारा जारी इस आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में अब सभी सरकारी हस्पतालों के नाम हिन्दी जे अलावा उर्दू भाषा में भी लिखना अनिवार्य होगा। चाहे वह ज़िला हस्पताल हो या CHC,PHC अब इन सभी चिकित्सालयों में राज्य की दूसरी भाषा होने के चलते अब सभी सरकारी अस्पतालों के बोर्ड, चिकित्सकों की नेमप्लेट और हस्पताल के भवनों के नाम उर्दू भाषा में भी लिखे जायेंगे। (CM Yogi’s Order Regarding Urdu)
इस संबंध में सरकार ने सभी सरकारी हस्पतालों के CMO को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इस जारी आदेश में हस्पताल के भवनों के नाम, चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों के नाम व पदनाम भी हिन्दी भाषा के साथ उर्दू भाषा में भी लिखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस प्रकार अब यूपी के सभी ज़िला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नाम हिन्दी भाषा के साथ उर्दू भाषा में भी लिखे जायेंगे। (CM Yogi’s Order Regarding Urdu)
विदित हो कि यूपी में राजभाषा ‘संशोधन’ अधिनियम 1989 के अन्तर्गत प्रदेश की दूसरी भाषा के रूप में उर्दू भाषा को अपनाया था। अब उन्नाव जनपद निवासी हारून ने अपनी ओर से दी शिकायत में कहा था कि “उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग सहित अन्य कई सरकारी विभाग राज्य की दूसरी आधिकारिक भाषा होने के बावजूद भी अपने बोर्ड पर उर्दू को छोड़ रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश ने यह आदेश जारी किया है। (CM Yogi’s Order Regarding Urdu)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक कार के खाई में गिरने के चलते 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल