Cobra Died After Biting Drunkard: अजब-ग़ज़ब- शराबी को डसने से कोबरा की हुई मौत, मृत साँप को बैग में डालकर हॉस्पिटल पहुँचा शराबी
Cobra Died After Biting Drunkard: अजब-ग़ज़ब- शराबी को डसने से कोबरा की हुई मौत, मृत साँप को बैग में डालकर हॉस्पिटल पहुँचा शराबी
उत्तर प्रदेश: Cobra Died After Biting Drunkard- अभी तक आपने बस ये ही सुना और देखा होगा होगा कि फला व्यक्ति की साँप के काटने से मौत हो गयी है। क्योंकि अक्सर ज़हरीले साँपो विशेषकर कोबरा साँप के काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है। लेकिन आज जो एक वायरल न्यूज़ सामने आयी है वह इस धारणा के बिल्कुल उलट है।
दरअसल इस वायरल न्यूज़ के अनुसार एक शराबी व्यक्ति को कोबरा ने डस लिया, लेकिन कोबरा के काटने से शराबी व्यक्ति को तो कुछ नहीं उल्टा कथित तौर पर कोबरा साँप ही मर गया। (Cobra Died After Biting Drunkard)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह वायरल घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि यूपी के कुशीनगर ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जब एक व्यक्ति थैले में मरे हुए साँप को ले जाकर डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाने की बात कहता है तो अस्पताल में अफ़रा तफ़री सी मच जाती है। (Cobra Died After Biting Drunkard)
शराबी व्यक्ति डॉक्टर्स को मृत साँप दिखाकर कहता है कि उसके पैर में इस साँप ने दो बार डसा है, जिसके बाद यह साँप खुद ही मर गया। इस बात पर डॉक्टर को शराबी व्यक्ति पर कुछ शक सा होता है, और डॉक्टर और स्टाफ शराबी को आस-पास की इधर-उधर की कुछ चीजों के बारे में पूछते दिख रहे हैं, लेकिन जैसा वीडियो में दिख रहा है, शराबी व्यक्ति ठीकठाक जवाब दे रहा है। देखें वीडियो-
https://www.instagram.com/reel/CjYFsR2p1S6/?igshid=YmMyMTA2M2Y=👇