Colombia Landslide Incident: कोलंबिया में एक बस के भूस्खलन की चपेट में आने की घटना में 3 बच्चों सहित 33 नागरिकों की मौत और कई नागरिक घायल
Colombia Landslide Incident: कोलंबिया में एक बस के भूस्खलन की चपेट में आने की घटना में 3 बच्चों सहित 33 नागरिकों की मौत और कई नागरिक घायल
बोगोटा : Colombia Landslide Incident- एक बड़ी ख़बर कोलंबिया से जहाँ भूस्खलन की घटना में 33 नागरिकों की मौत हो गयी और घायल हो गये। हादसे में मारे गये 33 नागरिकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। जबकि बचाव कर्मियों ने 9 लोगों को रेस्क्यू कर जीवित निकाल लिया है।
यह भूस्खलन की घटना कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से लगभग 230 किलोमीटर दूर हुई। घटना के संबंध में आन्तरिक मामलों के मन्त्री अल्फोंसो प्रादा ने संवाददाताओं को बताया कि “अभी तक 33 शव बरामद कर लिये गये हैं, जिनमें 3 बच्चे शामिल हैं, जबकि 9 लोगों को बचा लिया गया है, जिनमें से 4 की स्थिति गम्भीर है।” (Colombia Landslide Incident)
इस संबंध में राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने कहा कि “अतिवृष्टि से यह भूस्खलन की दुर्घटना हुई है।” उन्होंने बताया कि “प्यूबेलो रिको व सैंटा सिसिलिया गाँवों के मध्य एक चलती बस भूस्खलन की चपेट में आ गयी।” वहीं घटना के संबंध में रिसाराल्दा के गवर्नर विक्टर तमायो का कहना है कि “बस से 5 लोगों को जीवित निकाल लिया गया है।” (Colombia Landslide Incident)
मीडिया रिपोर्ट्स में भूस्खलन में बचे एक व्यक्ति के हवाले से बताया जा रहा है कि “बस ड्राइवर ने बस को बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब मलबा ऊपर से नीचे आ रहा था तो बस ड्राइवर ने ब्रेक भी लगाया लेकिन दुर्भाग्य से बस मलबे की चपेट में आ ही गयी।” (Colombia Landslide Incident)
यह भी पढ़ें- OMG! देखो बिहार में चलती ट्रेन से कैसे मौत के क़रीब जाकर तेल चुराते हैं लोग? सामने आया हैरान करने वाला VIDEO