Columbia Bus Accident: कोलंबिया में हुआ भीषण बस हादसा, 20 यात्रियों की मौत, 15 यात्री घायल, तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ यह हादसा
Columbia Bus Accident: कोलंबिया में हुआ भीषण बस हादसा, 20 यात्रियों की मौत, 15 यात्री घायल, तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ यह हादसा
कोलंबिया: Columbia Bus Accident- दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में पैन-अमेरिकन हाईवे पर शनिवार को एक बस के पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए.
यह भीषण सड़क दुर्घटना कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन के बीच में हुई. मीडिया की खबरों में कहा गया कि हादसे का शिकार हुई बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको से उत्तर पूर्व में कैली जा रही थी. इन दोनों जगहों के बीच करीब 320 किलोमीटर की दूरी है. (Columbia Bus Accident)
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार नारिनो डिपार्टमेंट ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन अल्बर्टलैंड एगुडेलो ने कहा कि दुर्भाग्य से इस सड़क हादसे में हमारे 20 लोगों की मौत हो गई है. एगुडेलो ने कहा कि माना जा रहा है कि यह हादसा बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है. फिर भी इस सड़क हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
हालांकि उस इलाके में ट्रैफिक और ट्रांस्पोर्टेशन के डायरेक्टर कर्नल ऑस्कर लैम्प्रिया ने संवाददाताओं को भेजे एक मैसेज में कहा कि जांचकर्ता बस के ब्रेक सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की संभावना की ओर देख रहे हैं. (Columbia Bus Accident)
बस दुर्घटना के बाद सामने आई शुरुआती खबरों मे कहा गया कि एक धुंध भरे इलाके में एक मोड़ पर चालक ने बस का कंट्रोल खो दिया. इस बस को सीधा करने, घायलों को निकालने और अस्पताल भेजने और मृतकों को निकालने में पुलिस और दमकल विभाग के बचावकर्मियों को 9 घंटे का वक्त लगा. (Columbia Bus Accident)
यह भी पढ़ें- गूगल मैनेजर गणेश शंकर का आरोप उसे बंधक बनाकर करायी ज़बरदस्ती शादी, इसके बाद माँगे लड़की के परिजनों ने 50 लाख रुपये