Congress leader Raja Patria Arrested: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया हुए गिरफ़्तार

Congress leader Raja Patria Arrested: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया हुए गिरफ़्तार

 

मध्यप्रदेश: Congress leader Raja Patria Arrested- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या का इंतज़ार करने की बात कहने वाले कांग्रेस के पूर्व मन्त्री राजा पटेरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है। राजा पटेरिया ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी।Congress leader Raja Patria Arrested

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया को मध्य प्रदेश के दमोह के हट्टा से आज सुबह लगभग 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या का इन्तज़ार करने की बात कहते नजर आ रहे थे। (Congress leader Raja Patria Arrested)

हालांकि इसके बाद में राजा पटेरिया ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कह भी दिया था कि बातचीत में फ्लो बिगड़ने के चलते उनके मुँह से यह बात निकल गयी थी। उन्होंने कहा था कि उनका मतलब तो यह था कि अगले चुनाव में मोदी को हराओ, कांग्रेसी राजा पटेरिया के यें बोल समय बिगड़े थे जब वे कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। (Congress leader Raja Patria Arrested)

वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “मोदी चुनाव ख़त्म कर देगा…मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बाँट देगा, दलितों, आदिवासियों का व अल्पसंख्यकों का जीवन ख़तरे में है। यदि संविधान को बचाना है, तो मोदी की हत्या के लिये तैयार रहो। हालांकि बाद में शायद त्रुटि का अहसास होने पर कहते हैं कि हत्या मतलब हार।” (Congress leader Raja Patria Arrested)

इसके बाद कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया के इस विवादित बयान पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया पर एफआईआर करने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद पुलिस ने राजा पटेरिया के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था, और आज सवेरे उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। (Congress leader Raja Patria Arrested)
यह भी पढ़ें- 12 साल पहले हिन्दू से मुस्लिम बने 80 लोग दीन और ज़मीन-जायदाद से महरूम होने की स्थिति में फ़िर से बने हिन्दूRampur Religion Conversation News

You may also like...