Controversial Statement Of Dada Bhuse: ‘अगर 2-4 महीने प्याज़ नहीं खाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा?’ प्याज़ की बढ़ती क़ीमतों पर महाराष्ट्र के पूर्व मन्त्री ने दी जनता को अजीब सलाह
महाराष्ट्र: Controversial Statement Of Dada Bhuse- महाराष्ट्र में लगातार प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व कृषि मन्त्री व PWD मन्त्री दादा भुसे का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “अगर 2-4 महीने तक लोगों ने प्याज नहीं खाया तो कुछ नहीं बिगड़ेगा।”
दरअसल सरकार द्वारा प्याज़ पर 40% निर्यात शुल्क लगा दिया है, जिसके बाद अब किसान और व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच पूर्व कृषि मन्त्री व PWD मन्त्री दादा भुसे ने देश की आम जनता को एक अजीब बहुत ही अजीबो ग़रीब सलाह दे डाली है। (Controversial Statement Of Dada Bhuse)
उन्होंने कहा कि प्याज़ के दाम बढ़ने के कारण यदि लोग प्याज़नहीं ख़रीद सकते हो तो 2-4 महीने प्याज़ न खायें..इससे प्याज़ ख़राब नहीं होगा। हालांकि महाराष्ट्र के PWD मन्त्री ने सोमवार को यह भी कहा कि “निर्यात शुल्क लगाने का निर्णय उचित समन्वय के साथ लिया जाना चाहिए था।” (Controversial Statement Of Dada Bhuse)
मन्त्री दादा भुसे ने कहा कि “जब आप 10 लाख रुपये के वाहन का उपयोग कर सकते हैं तो आप खुदरा दर से 10 रुपये या 20 रुपये ज़्यादा दर पर प्याज़ की ख़रीद सकते हैं..जो लोग अभी प्याज़ नहीं ख़रीद सकते वे लोग 2-4 महीने तक न ही भी खायें तो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। (Controversial Statement Of Dada Bhuse)