Controversial statement of Pramod Muthalik: 10 मुस्लिम महिलाओं को फँसाने का आह्वान करने वाले श्रीराम सेना प्रमुख ने अब भाजपा नेताओं को ही चप्पल से पीटने का किया आह्वान
कर्नाटक: Controversial statement of Pramod Muthalik- पूर्व में 10 मुस्लिम महिलाओं को फँसाने का विवादित देने वाले ‘श्री राम सेना’ के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने अब कर्नाटक में एक और विवादित बयान देकर सुर्ख़ियां में आ गये हैं। लेकिन इस बार प्रमोद मुथालिक ने मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि बीजेपी विरोधी बयान है।
दरअसल श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनावों में वोट माँगने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट माँगने वाले बीजेपी नेताओं को चप्पलों से पीटना चाहिये।” (Controversial statement of Pramod Muthalik)
बता दें कि यें वही श्रीराम सेना के प्रमोद मुथालिक हैं, जिन्होंने विगत 20 फ़रवरी- 2023 को कर्नाटक में ही 10 मुस्लिम महिलाओं को फँसाने का मुस्लिम विरोधी बयान दिया था। और विगत 23 जनवरी को करकला से विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। (Controversial statement of Pramod Muthalik)
मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब इसी प्रमोद मुथालिक ने विवादित बयान देते हुए कहा कि “वे (नेतागण) नालायक़ और वे बेकार हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर वोट लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग (नेतागण) अपने कार्यकर्ताओं की समस्या को नहीं समझ समझ सकते हैं।श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने बीजेपी के नेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के नाम या उनकी फ़ोटो के बिना ही वोट माँगने चेतावनी दी।
प्रमोद मुथालिक ने कहा कि “इस बार के चुनाव में बीजेपी के नेताओं को चाहिये कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बग़ैर ही वोट अपने कर्मों के दम पर वोट माँगें। यहाँ तक कि उनके पोस्टर और बैनरों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर तक नहीं होनी चाहिये। (Controversial statement of Pramod Muthalik)
प्रमोद मुथालिक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर आपने (बीजेपी नेताओं ने) विकास किया है..आपने गायों को बचाया है, या आपने हिन्दुत्व के लिये कोई कार्य किया है तो ही शान के साथ मतदाताओं के पास वोट माँगने जायें। (Controversial statement of Pramod Muthalik)
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में ‘मोदी आतंकी, हिन्दू क़ौम आतंकी’ और ‘ख़ालिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लिखे गये दीवारों पर, और वहाँ के लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर हुआ हमला