Controversial statement of Yati Narsinhanand: एक बेटा पैदा करने वाली माँ है नागिन, यति नरसिंहानंद के इस बयान से मचा हंगामा

Controversial statement of Yati Narsinhanand-एक बेटा पैदा करने वाली माँ है नागिन, यति नरसिंहानंद के इस बयान से मचा हंगामा

 

नई दिल्ली: Controversial statement of Yati Narsinhanand- डासना मन्दिर के पुजारी यति ने कहा है कि “जिन माता पिता ने एक बेटा किया है वो राक्षस हैं..साँप है। एक बच्चे को पैदा करने वाली माँ को औरत मत समझिए.. वो नागिन होती हैं।” यति नरसिंहानंद द्वारा एक बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं पर ऐसी कथित टिप्पणी और भड़काऊ भाषण देने के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार धर्म संसद के विरुद्ध पुलिस द्वारा FIR दर्ज की गई है। Controversial statement of Yati NarsinhanandControversial statement of Yati Narsinhanand

बता दें कि यह वही संगठन है जो कुछ समय पहले हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए मुसलमानों की हत्या के लिए खुलेआम आह्वान करने के बाद चर्चा में आया था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार यति नरसिंहानंद ने कहा है ”जो माँ बाप मात्र एक ही बच्चा पैदा करते हैं वह राक्षस होते हैं..साँप होते हैं। एक औरत जो एक ही बच्चे को जन्म देती है, वह नागिन के अलावा और कुछ नहीं है।” Controversial statement of Yati Narsinhanand

यति नरसिंहानंद ने कहा कि “वेद हमें एक से अधिक बच्चे पैदा करने के लिए कहते हैं..कोई बच्चा न होना मात्र एक बच्चा होने से अच्छा है। जिसने भी अपनी इच्छा से एक ही बेटा पैदा किया ऐसी माँ को औरत नहीं मानना चाहिए।” उन्होंने कहा कि “मैं यह बात व्यास पीठ पर कथा में बैठकर कह रहा हूँ और झूठ नहीं बोल रहा हूँ।.. मुसलमानों से हिन्दुओं को मरवाओगे क्या?..महिलाओं के घर में कम से कम 5 से 6 बाल गोपाल होने चाहिए। Controversial statement of Yati Narsinhanand

यह भी पढ़ें- PNB की सेवाएं हुई मँहगी, अब एकाउंट में रखना होगा मिनिमम दोगुना बैलेंसPNB services become expensive

You may also like...