Controversy On Constitution In Parliament: भारतीय संविधान से ‘सेक्युलर और सोशलिस्ट’ शब्द ग़ायब? संसद में इस पर मचा घमासान, भाजपा बोली- ओरिजनल संविधान है ये…
नई दिल्ली: Controversy On Constitution In Parliament- फ़िलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है, इसी बीच काँग्रेस व TMC के सांसदों का कहना है कि “संविधान की जो कॉपी उन्हें मिली है, उसमें से सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द ही ग़ायब हैं।”
मंगलवार को को देश की नई संसद में लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो इस दौरान महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया गया। लेकिन इसी बीच संसद में सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्दों को लेकर एक नई बहस छिड़ गयी है। (Controversy On Constitution In Parliament)
काँग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और TMC (तृणमूल काँग्रेस) सांसद डोला सेना ने कहा कि “संविधान की जो कॉपी उन्हें उपलब्ध करायी गयी है उसमें सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द ही ग़ायब हैं।..हमारा सवाल ये है कि बिना किसी चर्चा के ये बदलाव के यह कैसे किया गया?” (Controversy On Constitution In Parliament)
विपक्ष ने कहा कि “हम इसका विरोध करेंगे..क्योंकि यह सरकार संविधान विरोधी है।” उन्होंने कहा कि “हमने राहुल गाँधी को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। हमने दिखाया है कि संविधान के साथ फ़ेरबदल किया जा रहा है, और यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। (Controversy On Constitution In Parliament)
विपक्षी नेताओं के इस आरोप पर “क़ानून मन्त्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि “संविधान की ओरिजनल कॉपी ही दी गयी है, और इस पर कल जवाब भी दिया जा चुका है।” वहीं इसी मुद्दे पर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी कहा कि “यह मुद्दे से भटकाने का प्रयास है, भाजपा को संविधान में अटूट विश्वास है।” (Controversy On Constitution In Parliament)
ये भी पढ़ें- नोएडा में क़र्ज़ न चुकाने पर एक सब्ज़ी विक्रेता को निर्वस्त्र कर बाज़ा र में घुमाया गया, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ़्तार