
Controversy On Yogi’s Temple: अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोज़र चलाने वाले योगी के ही कथित अवैध रूप से बने मन्दिर पर छिड़ा विवाद, सपा ने कहा ‘ये है ज़मीन क़ब्ज़ाने का योगी मॉडल’
लखनऊ: Controversy On Yogi’s Temple-
यूपी के अयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ के बने कथित अवैध रूप से बने मन्दिर पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी का मन्दिर बनाने वाले व्यक्ति के ही चाचा ने मन्दिर के बहाने भूमि पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।
वहीं इस मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “अयोध्या में ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की नीयत से मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का मन्दिर बनाया गया है…अब मुख्यमन्त्री जी बतायें कि ऐसे भू-माफ़िया पर कार्यवाही ख़ुद मुख्यमन्त्री करेंगे या दिल्ली से कोई विशेष दस्ता आयेगा? (Controversy On Yogi’s Temple)
सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट करते हुए कहा कि “ये तो ज़मीन क़ब्जाने का योगी मॉडल है? कहीं भी..कैसी भी सरकारी और निजी ज़मीनों को क़ब्जाने के लिये बीजेपी से जुड़े हुए लोग ऐसे कुकर्म कर रहे योगी जी।” (Controversy On Yogi’s Temple)
ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले… अब सवाल ये है कि पहले कौन? pic.twitter.com/FCHJVCpH1o
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 19, 2022
सबसे बड़े भू-माफिया हैं भाजपाई!
अयोध्या में बंजर भूमि पर कब्जा करने के लिए भाजपा समर्थकों ने उस पर बनवाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर। बेहद शर्मनाक!
ये निर्लज्ज भाजपाई और कितना गिरेंगे?
मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ NSA के तहत हो कार्रवाई। pic.twitter.com/TI2mVtgtNH
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) September 24, 2022
सपा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “ये फ्रॉड आदमी जिसने आपका मन्दिर बनवाया है, ये आपके उप-मुख्यमन्त्री पद के लिये उचित व्यक्ति प्रतीत होता है। क्योंकि इसकी अर्हतायें आपके मानक अनुसार हैं।”