Controversy On Yogi's Temple

Controversy On Yogi’s Temple: अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोज़र चलाने वाले योगी के ही कथित अवैध रूप से बने मन्दिर पर छिड़ा विवाद, सपा ने कहा ‘ये है ज़मीन क़ब्ज़ाने का योगी मॉडल’

लखनऊ: Controversy On Yogi’s Temple-
यूपी के अयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ के बने कथित अवैध रूप से बने मन्दिर पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी का मन्दिर बनाने वाले व्यक्ति के ही चाचा ने मन्दिर के बहाने भूमि पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा करने का आरोप लगाया है।Controversy On Yogi's Temple

वहीं इस मुद्दे पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि “अयोध्या में ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की नीयत से मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का मन्दिर बनाया गया है…अब मुख्‍यमन्त्री जी बतायें कि ऐसे भू-माफ़िया पर कार्यवाही ख़ुद मुख्यमन्त्री करेंगे या दिल्ली से कोई विशेष दस्ता आयेगा? (Controversy On Yogi’s Temple)

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक ट्वीट करते हुए कहा कि “ये तो ज़मीन क़ब्जाने का योगी मॉडल है? कहीं भी..कैसी भी सरकारी और निजी ज़मीनों को क़ब्जाने के लिये बीजेपी से जुड़े हुए लोग ऐसे कुकर्म कर रहे योगी जी।” (Controversy On Yogi’s Temple)

सपा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “ये फ्रॉड आदमी जिसने आपका मन्दिर बनवाया है, ये आपके उप-मुख्यमन्त्री पद के लिये उचित व्यक्ति प्रतीत होता है। क्योंकि इसकी अर्हतायें आपके मानक अनुसार हैं।”

यह भी पढ़ें- प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में महिला द्वारा नमाज़ पढ़े जाने के विवाद पर पुलिस ने कहा ‘महिला ने कोई अपराध नहीं किया है’Prayagraj Hospital Namaz Issue