Coup in African Country Niger: बड़ी ख़बर: अफ्रीकी देश नाइज़र में राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम का तख़्तापलट? सैनिकों ने राष्ट्रपति को हिरासत में लिया
Coup in African Country Niger: एक बड़ी ख़बर अफ्रीकी देश नाइजर से, जहाँ पर राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को सैनिकों ने तख़्तापलट करते राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को हिरासत में ले लिया है। यह दावा सैनिकों की तरफ़ से दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पश्चिम अफ्रीकी देश में तख़्तापलट पलट कर दिया गया है।
उधर हिरासत में लिये गये राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम की तत्काल रिहायी का आह्वान करते हुए अमेरिका ने नाइज़र में बल द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा करने के किसी भी प्रयास की घोर निन्दा की है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम और उनका परिवार बिल्कुल सही सलामत हैं। (Coup in African Country Niger)
वहीं नाइज़र सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मोहम्मद बज़ौम को राजधानी नियामी में ही राष्ट्रपति महल के भीतर ही बन्धक बनाकर रखा गया है, और महल और उसके आसपास के क्षेत्र को सेना ने अपने नियंत्रण में रखा है। वहीं राष्ट्रपति महल के निकट सभी मन्त्रालयों को भी बन्द कर दिया गया है। (Coup in African Country Niger)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका का कहना है कि हम स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं। विदेश विभाग के स्पोकपर्सन मैथ्यू मिलर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका नाइज़र के बारे में गम्भीर और चिन्तित है।” (Coup in African Country Niger)
अमेरिकी प्रवक्ता का कहना है कि “हम लोकतान्त्रिक रूप से चुने गये राष्ट्रपति का पुरज़ोर समर्थन करते हैं, और इस प्रकार से बलपूर्वक सत्ता पर क़ब्ज़ा करने व संवैधानिक व्यवस्था को बाधित करने के किसी भी ऐसे प्रयास की कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।” (Coup in African Country Niger)
उधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस सम्बंध में एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि “मैं नाइज़र में बलपूर्वक सत्ता पर क़ब्ज़ा करने व लोकतान्त्रिक शासन, शान्ति और स्थिरता को कमज़ोर करने के किसी भी ऐसे प्रयास की कड़े से कड़े शब्दों में निन्दा करता हूँ। उन्होंने कहा कि “UN (संयुक्त राष्ट्र) नाइज़र की संवैधानिक सरकार और लोगों के साथ खड़ा है।”
यह भी पढ़ें- प्रशिक्षण के दौरान सऊदी F-15 SA लड़ाकू जेट विमान क्रैश, चालक दल के सभी सदस्यों की हुई मौत