Cricketer Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त भीषण कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल, दिल्ली से घर लौटते हुए हादसा
नई दिल्ली: Cricketer Rishabh Pant Accident: टीम इण्डिया के स्टार विकेट कीपर ऋषभ पन्त कार हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये हैं। इण्डियन क्रिकेट टीम खिलाड़ी ऋषभ पन्त के साथ यह हादसा उस समय हुआ जब वे दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर लौटते रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार नारसन झाल के नज़दीक मोड पर रेलिंग से टकराकर आग का गोला लग गयी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार फ़िलहाल ऋषभ पन्त की स्थिति स्थिर बनी हुई है। उनको रुड़की से दिल्ली रेफ़र किया जा रहा है। जहाँ पर उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी। बताया जा रहा हैं कि यह हादसा बहुत ही भयानक था। जब ऋषभ पन्त की कार रेलिंग से जा टकराई तो उसके बाद जब तो वो काबू में आती उससे पहले ही उसमें भयंकर आग लग गई। (Cricketer Rishabh Pant Accident)
इस हादसे में पंत भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। उनके माथे, क़मर और पैर में गहरी चोट लगी हैं। हादसे के बाद मौक़े पर पहुँचे लोगों ने कार में लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। इस हादसे के बाद तुरन्त ऋषभ पन्त को रुड़की हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ऋषभ पन्त की हालत स्थिर बतायी जा रही है। (Cricketer Rishabh Pant Accident)
आपको बता दें हाल ही में BCCI ने श्रीलंका के विरुद्ध वनडे और T-20 सीरीज़ के टीम की घोषणा की थी, जिस में ऋषभ पन्त को सम्मिलित नहीं किया गया था। बताया जा रहा है कि ऋषभ पन्त को उनके घुटने की दिक्कत के चलते श्रीलंका के विरुद्ध सीरीज़ में नहीं लिये किये गये हैं। ऋषभ पन्त घुटने की परेशानी की वजह से पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे हैं। (Cricketer Rishabh Pant Accident)
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन का निधन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर माता को दी श्रद्धांजलि