Crocodile Viral Video: OMG! मगरमच्छ का हैरतअंगेज़ कारनामा, नदी में डूबे बच्चे का शव खाने की बजाये लेकर पहुँचा परिजनों के पास- देखें Viral Video
Crocodile Viral Video: जिस तरह बाघ, शेर और तेंदुए जैसे जानवरों को जंगल का सबसे खूंखार शिकारी माना जाता है, उसी तरह से मगरमच्छ पानी का खूंखार जानवर माना जाता है. मगरमच्छ बड़े से बड़े जानवर को पल भर में अपना शिकार बना लेता है, ऐसे में भला किसी इंसान की उसके सामने टिकने की हिम्मत कैसे हो सकती है?
और मगरमच्छ जैसे जानवर से तो बिल्कुल भी इंसानों की तरह दरियादिली की उम्मीद होती ही नहीं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में एक मगरमच्छ की इंसानों की तरह दरियादिली देखने को मिल रही है। दरअसल एक मगरमच्छ नदी में डूबे हुए एक बच्चे के शव को अपनी पीठ पर रखकर बच्चे के परिजनों को सौंप देता है। (Crocodile Viral Video)
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (IFS) सुशान्त नन्दा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, और वीडियो के उन्होंने कैप्शन लिखा है कि “एक विशालकाय मगरमच्छ अपनी पीठ पर डूबे हुए बच्चे के शरीर के साथ दिखायी देता है और उसे परिवार को सौंप देता है।” परिवार उसे इंडोनेशिया में मगरमच्छों से भरी नदी में ढूंढने में असफ़ल रहा था। (Crocodile Viral Video)
देखें Viral Video-
Strange but true…
A huge crocodile appears with the body of a drowned child on its back & hands it over. The family had failed to find it from a the crocodile infested river in Indonesia.
VC:Gulf Today pic.twitter.com/HDSuKezRSh— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 24, 2023
बताया जा रहा है कि इंडोनेशिया में एक बच्चा मगरमच्छों से भरी एक नदी में डूब गया था, जब बच्चे के परिजन शव को ढूँढ नहीं पा रहे थे तब एक दरियादिल मगरमच्छ बच्चे के शव को अपनी पीठ पर रखकर लेकर परिजनों के पास आता है और नाव में सवार परिजनों को बच्चे के शव को सौंपकर लौट जाता है। नाव में मौजूद परिजन शव को उठा लेते हैं। (Crocodile Viral Video)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: कर्नाटक के बेंगलुरु में अचानक होने लगी नोटों की बारिश, ऊपर से बरसते नोटों को लूटने की मची लोगों में होड़