Cruelty With Muslims in Chhindwara: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मुस्लिम परिवार पर बर्बरता, महिला के कपड़े फाड़े, युवक को बाइक के पीछे बाँधकर घसीटा

Cruelty With Muslims in Chhindwara: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मुस्लिम परिवार पर बर्बरता, महिला के कपड़े फाड़े, युवक को बाइक के पीछे बाँधकर घसीटा

छिंदवाड़ा,मध्य प्रदेश: Cruelty With Muslims in Chhindwara- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जनपद के लाल गाँव निवासी वाजिद अली और उसके परिवार पर भीड़ द्वारा हमला करने की घटना सामने आयी है।Cruelty With Muslims in Chhindwara

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एक मुस्लिम युवक अपने माँ बाप के साथ जब कहीं जा रहा था तो एक भीड़ ने उन्हें रोकते हुए धार्मिक नारों के साथ ख़ूब मारपीट की गयी, इस दौरान जहाँ युवक की माँ के कपड़े फाड़े गये तो बेटे को बाइक से बांधकर घसीटा गया। (Cruelty With Muslims in Chhindwara)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना 15 सितम्बर की है। बताया जा रहा है कि यह मारपीट एक घण्टे तक चली। पीड़ित युवक अली ने एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि “उनकी धार्मिक पहचान के कारण ही उनके परिवार पर यह हमला किया गया और सबकी पिटाई की गयी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि “इस मामले में एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है, बाक़ी आरोपी फ़रार हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी बजरंग दल या अन्य किसी दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य हैं? लेकिन अभी मामले की जाँच की जा रही है। (Cruelty With Muslims in Chhindwara)
यह भी पढ़ें- मुम्बई में अब तक की सब से बड़ी 22 टन ड्रग्‍स की खेप बरामद, हेरोइन पर लगा था लीकोरिस का लेप22 Tonnes Heroin Seized in Mumbai

You may also like...