CVOTER Caste Survey Report: बीजेपी की अगुआई वाली सरकार के तहत भारत में बढ़ा जातिगत भेदभाव- सीवोटर सर्वे रिपोर्ट
नई दिल्ली: CVOTER Caste Survey Report- सीवोटर (CVOTER) सर्वे में खुलासा हुआ है कि, लगभग 46.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि, 9 साल पहले सत्ता में आने के बाद से भाजपा की अगुआई वाली सरकार के अनुसार जातिगत भेदभाव बढ़ गया है। जबकि लगभग 30 प्रतिशत लोगों ने इससे अलग राय दी है।
बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर सीवोटर (CVOTER) द्वारा देशभर में किये गये सर्वे में यह ख़ुलासा हुआ है। वर्ष-2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने 26 मई-2014 को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। (CVOTER Caste Survey Report)
CVOTER सर्वे में कहा गया है कि, 46.8 प्रतिशत लोगों का मानना है कि, पिछले 9 सालों में बीजेपी के शासन में जातिगत भेदभाव बढ़ा है। जबकि 29.4 प्रतिशत लोगों की इससे विपरित राय है।
CVOTER सर्वे में यह भी बताया गया है कि, 18.8 प्रतिशत लोगों को लगता है कि जातिगत भेदभाव एक हद तक बढ़ गया है। जबकि 5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस मामले पर कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते। (CVOTER Caste Survey Report)
इस सर्वे में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय में 75.6 प्रतिशत, ईसाई समुदाय में 68.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति/दलित समुदाय में 53.5 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति में 48.1 प्रतिशत भी महसूस करते हैं कि, पिछले 9 वर्षों में में देश मे जातिगत भेदभाव बढ़ा है।
CVOTER सर्वेक्षण के अनुसार 18 से 24 आयु वर्ग और 25 से 34 आयु के बीच के 52 प्रतिशत से अधिक युवाओं का मानना है कि, पिछले 9 सालों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है। जबकि 18 से 24 आयु वर्ग के 21.6 प्रतिशत युवाओं और 25 से 34 आयु वर्ग के 24.5 प्रतिशत युवाओं की इससे अलग राय है। (CVOTER Caste Survey Report)
जबकि 45 से 54 वर्ष आयु के 44.6 प्रतिशत लोगों को लगता है क, पिछले 9 वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है। CVOTER सर्वे में यह भी कहा गया है कि, मध्यम आय वर्ग में 48.9 प्रतिशत और निम्न आय वर्ग में 46.6 प्रतिशत लोगों का मानना है कि, पिछले 9 वर्षों में जातिगत भेदभाव बढ़ा है।
इस सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 48.2 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 43.5 प्रतिशत लोगों का मानना है कि, पिछले 9 वर्षों में भारत मे जातिगत भेदभाव बढ़ गया है। (CVOTER Caste Survey Report)
जबकि लगभग 28 प्रतिशत NDA समर्थकों का मानना है कि, भाजपा शासन में जातिगत भेदभाव में वृद्धि हुई है। जबकि 43.2 प्रतिशत लोगों की इससे अलग ही राय है।
(स्रोत: आईएएनएस/News Express)
यह भी पढ़ें: देश में फ़िर हुई श्रद्धा मर्डर जैसी एक और खौफ़नाक घटना,चन्द्रमोहन के फ्रिज़ से बरामद हुए अनुराधा की लाश के टुकड़े-टुकड़े