देश के इस इससे में चक्रवाती तूफ़ान जवाद Cyclone Jawad मचाएगा तबाही,स्कूल बंद,ट्रेनें रद्द
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफ़ान Cyclone Jawad के रूप में बदल गया है। आज इस तूफ़ान के ओडिशा,आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुँचने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसके चलते बिहार व झारखण्ड में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। आई.एम.डी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र के अनुसार यह चक्रवात शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश व ओडिशा तट के पास पश्चिमी- मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुँचने की संभावना है। इस के बाद यह चक्रवात ओडिशा और निकटवर्ती आंध्र प्रदेश के तट के पास से होकर उत्तर- पूर्वोत्तर की तरफ़ बढ़ेगा और कल रविवार की दोपहर तक पुरी के आस-पास के तट पर पहुँचेगा।”
वहीं इस चक्रवाती तूफ़ान जवाद (Cyclone Jawad) को लेकर रेलवे विभाग भी सतर्क हो गया है रेलवे ने चक्रवात के संभावित रूटों से होकर गुज़रने वाली 95 ट्रेनों को 3 व 4 दिसम्बर को रद्द कर दिया है जिस में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़ोन से होकर गुज़रने वाली 11 ट्रेनें भी सम्मिलित हैं। उधर चक्रवाती तूफ़ान ( Cyclone Jawad) का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी दिखायी देने लगा है यहाँ पूर्वी हवा आनी आनी आरंभ हो चुकी है जिस से यहाँ का मौसम शुष्क और ठंडा हो चला है। चक्रवाती तूफ़ान (Cyclone Jawad) को लेकर रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में लिंक एक्सप्रेस,उत्कल एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस,पुरी-अहमदाबाद,विशाखापट्टनम- कोरबा,विशाखापट्टनम-किरंदुल,भुनेश्वर से जगदलपुर हीराखण्ड एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं जो बृहस्पतिवार को अपने गंतव्य के लिए नहीं चलीं हैं।
इस संबंध में मौसम विभाग ने कहा है कि “65 कि.मी प्रति घण्टा की रफ़्तार से उत्तरी आंध्र प्रदेश तट व ओडिशा तट पर शनिवार की शाम से अगले 12 घंटे तक तेज़ हवाएं चल सकती हैं।” मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि “चक्रवाती तूफ़ान समुद्र में एक बड़े तूफ़ान में परिवर्तित हो जाएगा और 110 कि.मी प्रति घण्टा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी।”