Dabri Vaishali Ashish Renu Murder: दिल्ली में 23 वर्षीय युवक ने 42 वर्षीय शादीशुदा महिला मित्र की हत्या करने के बाद गोली मारकर की आत्महत्या
नई दिल्ली: Dabri Vaishali Ashish Renu Murder- एक बड़ी ख़बर दिल्ली के वैशाली क्षेत्र के डाबरी एक्सटेंशन से जहाँ गुरुवार को 23 वर्षीय युवक आशीष ने एक 42 वर्षीय महिला रेनू की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी अपने किराये के घर में देसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, और मामले की में जुट गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती गुरुवार की रात को लगभग 08:45 में डाबरी पुलिस स्टेशन को डाबरी एक्सटेंशन के वैशाली क्षेत्र में हत्या एक हत्या होने की सूचना मिली थी। (Dabri Vaishali Ashish Renu Murder)
सूचना मिलने के बाद पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो वहाँ एक 42 वर्षीय महिला रेनू गोयल का शव पड़ा हुआ मिला। महिला रेनू के सिर में बहुत क़रीब से गोली मारी गयी थी। पुलिस के अनुसार मृतक महिला रेनू एक गृहिणी थी और उसके 3 बच्चे भी है। (Dabri Vaishali Ashish Renu Murder)
मृतक महिला रेनू का पति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरों के आधार पर पुलिस आशीष तक पहुँची, जो कि रेनू के घर से मात्र 5 मिनट की दूरी पर ही एक किराये के मकान में रहता था। जब डाबरी आशीष के घर पहुँची तो घर की छत पर उसका भी शव पड़ा हुआ मिला। (Dabri Vaishali Ashish Renu Murder)
पुलिस के अनुसार आशीष के हाथ में एक देसी तमंचा था और उसने अपने सिर पर सटाकर गोली मारी हुई थी। पुलिस ने फ़िलहाल दोनों मृतकों के मोबाईल फ़ोन को अपने क़ब्ज़े में ले लिया गया है, जबकि रेनू के परिजनों ने हत्या आरोप लागते हुए पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करा दिया है। (Dabri Vaishali Ashish Renu Murder)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार 23 वर्षीय आशीष और 42 रेनू की पहली मुलाक़ात दो वर्ष पूर्व जिम में हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे के बहुत क़रीब आते गये। बताया जा रहा है कि इन दोनों की इस दोस्ती को महिला के ससुराल वाले और पति को बिल्कुल पसन्द नहीं थी। हालाँकि युवक आशीष के घर से कोई भी सुसाइड नोट इत्यादि कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
अब पुलिस दोनों परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों से हर एंगल से पूछताछ कर रही है, ताकि पुलिस को कहीं से कोई तो सुराग मिले जिससे महिला की हत्या और युवक की आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने मदद मिल सके। (Dabri Vaishali Ashish Renu Murder)
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा ‘तो क्या आप भी घरों पर बुलडोज़र चलाने को ग़लत मानते है?