Dalit Leader Hamara prasad: दलित नेता का अम्बेडकर पर विवादित बयान, कहा आज अम्बेडकर जीवित होते तो मैं उसे गाँधी की तरह गोली मार देता

Dalit Leader Hamara prasad: दलित नेता का अम्बेडकर पर विवादित बयान, कहा आज अम्बेडकर जीवित होते तो मैं उसे गाँधी की तरह गोली मार देता

तेलंगाना: (12 फरवरी 2023) Dalit Leader Hamara prasad- तेलंगाना के एक दलित नेता को स्वर्ण जाति के प्रति इतना प्रेम उमड़ा कि उसने संविधान निर्माता डॉक्टर अम्बेडकर के बारे में ही विवादित देते हुए कह दिया कि “आज अगर अम्बेडकर ज़िन्दा होते तो मैं उसे ऐसे गोली से उड़ा देता जैसे गोड़से ने गाँधी को मारा था। हालांकि इस नेता के इस विवादित बयान देने पर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है।Dalit Leader Hamara prasad

अम्बेडकर पर विवादित बयान देने वाले इस दलित नेता का नाम हमारा प्रसाद है, जो कि राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक हैं। इस दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी करते हुए डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की किताब ‘रीड्ल्स इन हिंदुइज्म’ लेकर यह विवादित टिप्पणी की है। इस वीडियो में आरोपी दलित नेता ने भीमराव अम्बेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप मढ़ा  है। (Dalit Leader Hamara prasad)

 

आप देख सकते हैं कि इस वायरल वीडियो में हमारा प्रसाद के हाथ में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की एक किताब है, जिसे दिखाते हुए ही यह आरोपी नेता बहुत ही आक्रोशित होते हुए होते अपनी स्थानीय भाषा में कह रहे हैं कि ‘अम्बेडकर ने हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है और अगर आज अम्बेडकर जीवित होते तो मैं अम्बेडकर को नाथूराम गोडसे बनकर गाँधी की तरह गोली मार देता। (Dalit Leader Hamara prasad)

यह वायरल वीडियो सामने आने के बाद तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस ने इस दलित नेता हमारा प्रसाद को गिरफ़्तार कर इसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-153A व धारा-505 (2) के अन्तर्गत मामला दर्ज कर  पूछताछ शुरु कर दी है। (Dalit Leader Hamara prasad)
यह भी पढ़ें- मौलाना महमूद मदनी ने कहा “इस्लाम सभी धर्मों में सबसे पुराना है..ये वतन जितना मोदी और भागवत का है, उतना ही महमूद मदनी का है।Mahmood Madni Ramlila Maidan Speech

You may also like...