Last updated on 2023-08-30
Dalit Lynched To Death In MP: शिवराज सिंह के कथित राम राज्य में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, बचाने आयी माँ को भी निर्वस्त्र कर पीटा
सागर (MP): Dalit Lynched To Death In MP- मध्यप्रदेश जो कि बीजेपी के कथित रामराज्यों में से एक महत्वपूर्ण राज्य है। जहाँ पर सरकार की नज़र में अब न कोई अपराध है और न ही अब यहाँ किसी के साथ अन्याय होता है। यहाँ कहने और दिखाने के लिए तो मुख्यमंत्री दलितों के चरण धोते हैं लेकिन मध्यप्रदेश में दलितों की क्या हैसियत है यह वायरल हो रही एक ख़बर में दिख रहा है।
दरअसल मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में सिंह दबंगों ने एक दलित युवक की सिर्फ़ इसलिये पीट-पीटकर हत्या कर दी कि दलित युवक अपनी बहन के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में दबंगो के साथ समझौता नहीं करना चाह रहा था। जब दबंगों ने बाज़ार से लौटते हुए दलित युवक को पकड़कर जानलेवा इरादे से पीटना शुरु किया तो…. (Dalit Lynched To Death In MP)
बेटे को बचाने आयी माँ को भी आरोपियों ने निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। दबंगों ने दलित युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला सागर ज़िले के खुरई देहात थानाक्षेत्र के बरोदिया नौनागिर गाँव का है। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 9 नामजद और 4 अन्य आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है। (Dalit Lynched To Death In MP)
इस मामले में पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपी सहित 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। जबकि वारदात में शामिल सरपंच पति और अन्य लोग अभी फ़रार हैं। इस जघन्य काण्ड के बाद गाँव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परिजन विरोध स्वरूप शव का अन्तिम संस्कार नहीं कर रहे थे। (Dalit Lynched To Death In MP)
इसके लिये सागर कलेक्टर दीपक आर्य भी मौक़े पर गाँव पहुँचे मृतक के परिजनों को शव के अन्तिम संस्कार करने के लिये राज़ी किया। क्योंकि शव का 40 घंटे तक भी अन्तिम संस्कार भी नहीं किया था। लेकिन परिजनों ने 10 मांगों पर आश्वासन मिलने के बाद अन्तिम संस्कार कर दिया। (Dalit Lynched To Death In MP)
लेकिन यहाँ मृतक के परिजनों की एक मुख्य माँग वह है जिसे अगर शासन-प्रशासन पूरा करता है तो मुख्यमंत्री की कुर्सी भी हिल सकती है, क्योंकि पीड़ित दलितों की माँग है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोज़र चलाया जाये, जो कि ठाकुर बताये जा रहे हैं।। (Dalit Lynched To Death In MP)
इस मामले पर मृतक दलित युवक की बहन ने कहा कि “गाँव के विक्रम सिंह, कोमल सिंह ब आज़ाद सिंह उनके घर पर आये थे। उन्होंने माँ से कहा कि राजीनामा कर लो। माँ ने कहा कि जब मामले की पेशी होगी तो उसी दिन राजीनामा कर लेंगे, तो उन्होंने धमकी दी कि.. क्या आपको अपने बच्चों की जान प्यारी नहीं है?
उस समय वे लोग यह कहकर कि “जो हमें जहाँ मिलेगा उसे वहीं निपटा देंगे” कहकर घर से निकले ही थे कि हमारा एक छोटा भाई बस स्टैंड के पास सब्ज़ी लेने गया था वह आते समय रास्ते में उन्हें मिल गया तो आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसके भाई और माँ को बहुत मारा। इसके बाद उन्होंने माँ को बेपर्दा कर पिटायी की गयी। (Dalit Lynched To Death In MP)
मृतक की बहन ने बताया कि इस दौरान वहाँ पर कम से कम 70 लोग मौजूद थे, और मेरा भाई वहाँ पर अचेत पड़ा था। इसके बाद वह भाग गये। भाई को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी। (Dalit Lynched To Death In MP)
इस घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहा कि ‘खुरई विधानसभा क्षेत्र में मन्त्री के गुर्गे दलित लड़की के साथ छेड़छाड़ के बाद राज़ीनामा न करने पर युवक की पीट पीटकर हत्या कर देते हैं, और माँ को निर्वस्त्र कर हाथ तोड़ देते हैं। बहन के साथ मारपीट कर घर को ढहा देते हैं.. ऐसा भयानक दृश्य बीजेपी के शासन में देखने हो रहा है। (Dalit Lynched To Death In MP)
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि “इस प्रकार की क्रूरतम जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निन्दा की जाये वह कम होगी। मध्यप्रदेश सरकार में ऐसी और भी जघन्य घटनायें लगातार होती रही हैं लेकिन न तो प्रदेश की बीजेपी सरकार और न ही उनकी केन्द्र सरकार इसकी रोकथाम के लिये गम्भीर नज़र आती है, यह बहुत ही दु:खद, निन्दनीय और चिन्तनीय है।”
ये भी पढ़ें- चाची को नाजायज़ सम्बन्ध बनाते मासूम ने क्या देख लिया कि चाची ने भतीजी को उतार दिया मौत के घाट, CCTV फुटेज से खुला राज़