Damoh Triple Hanging Suicide: मध्यप्रदेश के दमोह में एक माँ ने अपनी 2 बच्चियों सहित फाँसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिले तीनों के शव

Damoh Triple Hanging Suicide: मध्यप्रदेश के दमोह में एक माँ ने अपनी 2 बच्चियों सहित फाँसी लगाकर की आत्महत्या, फंदे पर लटके मिले तीनों के शव

दमोह, म.प्र: Damoh Triple Hanging Suicide- मध्य प्रदेश के दमोह से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ कथित तौर पर एक माँ ने अपनी 2 बच्चियों सहित फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना दमोह के सिटी कोतवाली थानाक्षेत्र के जटा शंकर कॉलोनी की है। सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। साथ ही मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। (Damoh Triple Hanging Suicide)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दमोह के कोतवाली क्षेत्र की जटा शंकर कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपनी 2 मासूम बच्चियोंके साथ कथित तौर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। (Damoh Triple Hanging Suicide)Damoh Triple Hanging Suicide

जबकि महिला के मायके वालों का आरोप है कि उनका दमाद उनकी बेटी को ख़ूब प्रताड़ित करता आ रहा था, इसी के चलते उनकी बेटी आत्महत्या करने को मजबूर हुई। (Damoh Triple Hanging Suicide)
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में तेज़ रफ़्तार बस ने दर्ज़नों वाहनों को कुचला, 5 लोगों की हुई मौत, पंजाब से अलीगढ़ आ रही थी बसAligarh Bus Incident

You may also like...