Danish Ansari Statement: यूपी में मदरसों के सर्वे मामले पर मन्त्री दानिश अंसारी ने मदरसों पर बुल्डोजर न चलने और बन्द न किये जाने की कही बात, कहा विपक्ष फ़ैला रहा है भ्रम
बाराबंकी: Danish Ansari Statement-
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में एक कार्यक्रम में भाग लेने गये उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मामलों के मन्त्री दानिश आज़ाद अंसारी का प्रदेश में चल रहे ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के बारे में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें दानिश आज़ाद अंसारी ने एक प्रकार से प्रदेश के मुस्लिमों को मदरसों के सर्वे पर उठ रहे सवालों पर संतुष्ट करने का प्रयास किया।
अल्पसंख्यक मामलों के मन्त्री दानिश अंसारी ने कहा कि “सरकार द्वारा किये जा रहे मदरसों के सर्वे का उद्देश्य सिर्फ़ डेटा इकट्ठा करना है, न कि मदरसों की जाँच। विपक्षी दलों के लोग सिर्फ़ मदरसों के सर्वे को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।” दानिश अंसारी ने “हम मुस्लिमों को यह विश्वास दिलाते हैं कि, मदरसों के सर्वे के बाद किसी भी मदरसे पर न तो कोई बुलडोज़र चलेगा और न ही न ही किसी मदरसे को बन्द किया जायेगा।” (Danish Ansari Statement)
योगी के मन्त्री दानिश आज़ाद अंसारी का कहना है कि “हम मदरसों के अच्छे के लिये यह सर्वे करा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य इन मदरसों को आधुनिक बनाना है, और हम इन मदरसों को आधुनिक बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” दानिश अंसारी ने कहा कि “पूर्व की सरकारों ने मुस्लिमों को मात्र वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, लेकिन सिर्फ़ मोदी व योगी सरकार में ही अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु विभिन्न तमाम योजनायें चलायी जा रही हैं।”
उन्होंने मदरसों की आय की जानकारी लेने वाले सवाल पर कहा कि “फंडिंग के डेटा इकट्ठा करने की जानकारी का उद्देश्य मदरसों की आय का श्रोत जानने के लिये इसलिये किया जा रहा है, ताकि सरकार को पता चल सके कि मदरसों के शिक्षकों को वेतन देने के लिये मदरसों के पास पैसा हैं या नहीं।” (Danish Ansari Statement)
यह भी पढ़ें- मुख़्तार अब्बास नक़वी ने मुसलमानों को किया आगाह, कहा भारत में कुछ लोगों को है इस्लामोफ़ोबिया,आप लोग साजिशी सिंडीकेट से होशियार रहें