Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot: दरभंगा एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या में नीलगायों और जंगली सुअरों को मारने को मिली हरी झंडी, सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया बड़ा क़दम

Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot: दरभंगा एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या में नीलगायों और जंगली सुअरों को मारने को मिली हरी झंडी, सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया बड़ा क़दम

 

दरभंगा: Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot- दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के दृष्टिगत एक बड़ा क़दम उठाया गया है। यहाँ एरयपोर्ट परिसर में अचानक आ जाने वाले जंगली जानवरों को गोलियों से उड़ाया जायेगा। इस संबंध में वर्ल्ड लाइफ को भी जानकारी दे दी गई है, जिसकी अनुमति मिलने के बाद इस निर्णय पर अब मुहर लग गयी है। जल्द ही शार्प शूटरों को बुलाकर इस कार्य को अंजाम दिया जायेगा।Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार दरभंगा के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता ने लगभग 200 नीलगायों और जंगली सुअरों के शूट आउट किये जाने की ख़बर की पुष्टि है। डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि “इस कार्य के लिये शॉर्प शूटरों की सहायता ली जायेगी। क्योंकि अचानक से एयरपोर्ट रनवे पर जंगली जानवरों के आ जाने के कारण एयरपोर्ट पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है। (Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot)

पशुओं को मारने की बजाये बेहोश करके कहीं दूर छोड़ आने के सवाल के जवाब में डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता का कहना है कि “दरभंगा एयरपोर्ट के भीतर हालात ठीक नहीं हैं, इस वजह से इन जानवरों को ट्रेंकुलाइज़ अर्थात बेहोश करके उन्हें पकड़ पाना सम्भव नहीं है। इसलिये इन्हें शूट आउट ही किये जाने का निर्णय लिया गया है।” (Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot)

DFO (डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर) ने आगे कहा कि “जानवरों के शूट आउट को लेकर सबसे पहले ‘वर्ल्ड लाइफ़’ को सूचित किया गया, इसके बाद एक हाई लेवल की मीटिंग की गयी थी उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है।” (Darbhanga Airport-Pigs and Nilgai will be shot)

उन्होंने कहा कि “ऐसा नहीं है कि इन पशुओं को पकड़ने का प्रयास नहीं किया गया है, लगभग 4 माह पूर्व भी प्रयास किये गये थे। उस समय मात्र 4 नीलगायों को ही पकड़ा जा सका था।
यह भी पढ़ें- कठुआ नाबालिग बच्ची के गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फ़ैसला सुनाते हुए आरोपी को नाबालिग मानने से किया इंकार

Supreme Court Decision on Kathua Gangrape

You may also like...