Darul Uloom Deoban News: मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम में शुरू हुआ सम्मेलन, दारुल उलूम के फ़ैसले पर टिकी दुनिया की निगाहें, दारुल उलूम में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात
देवबन्द: Darul Uloom Deoban News-
यूपी सरकार के ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे के आदेशों के बाद देश की सबसे बड़ी इस्लामिक शैक्षिक संस्था दारुल उलूम देवबन्द द्वारा बुलाया गया जलसा आज सुबह 9:00 बजे शुरु हो चुका है, जो कि दोपहर 1:00 बजे तक जारी रहेगा। अब इस जलसे में क्या निर्णय लिया जायेगा? इस पर दुनिया की निगाहें लगी हैं।
दारुल देवबन्द की मस्जिद रशीदिया में हो रहे इस जलसे में प्रदेश भर के दारुल उलूम देवबन्द से सम्बद्ध लगभग 250 मदरसों के ज़िम्मेदार शामिल हो रहे हैं। यहाँ आज (रविवार) सुबह से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरु हो गया था। मस्जिद रशीदिया में शुरु हुए इस जलसे में केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिनको संस्था द्वारा बाक़ायदा आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा और किसी को नहीं। (Darul Uloom Deoban News)
इस अवसर पर यहाँ मीडिया कर्मियों का भी जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन कैमरों के साथ सम्मेलन स्थल पर मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर भी पूरी पाबन्दी लगायी है। जलसा सम्पन्न होने के बाद दोपहर 1:00 बजे संवाददाता सम्मेलन कर संस्था द्वारा प्रेसनोट जारी कर सर्वे के निर्णय की जानकारी मीडिया के साथ साझा की जायेगी। (Darul Uloom Deoban News)
इस अवसर पर जलसे को लेकर ज़िला प्रशासन द्वारा भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। दारुल उलूम देवबन्द के आस-पास बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनाती की गयी है।साथ ही इंटेलिजेंस के अधिकारी भी यहाँ की हर गतिविधि पर अपनी नज़र लगाये हुए हैं। (Darul Uloom Deoban News)
रिपोर्ट: फहीम उस्मानी, देवबन्द
यह भी पढ़ें- मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने 60 छात्राओं की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, 8 छात्राओं ने किया सूसाइड का प्रयास