Darul Uloom1- दारुल उलूम ने किया सऊदी अरब द्वारा जमात पर पाबंदी लगाने का विरोध

Darul Uloom- दारुल उलूम ने किया सऊदी अरब द्वारा जमात पर पाबंदी लगाने का विरोध

 

देवबन्द: Darul Uloom- हाल ही में सऊदी अरब में तबलीगी जमात पर पाबंदी लगाये जाने के फ़ैसले पर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के मीडिया प्रभारी अशरफ़ उस्मानी ने कहा कि “दारुल उलूम देवबंद द्वारा सऊदी अरब द्वारा जमात पर पाबंदी लगाने के फैसले का विरोध किया है और सऊदी सरकार से मांग की है कि सऊदी सरकार इस पर पुनर्विचार करें क्योंकि तबलीगी जमात हमेशा शांति ओर इस्लाम का पैगाम देती है। (Darul Uloom)

 

उन्होंने कहा कि जमात की ऐसी कोई भी शिकायत नहीं है जिसकी बुनियाद पर जमात पर पाबंदी लगाई जाए..क्योंकि जमात केवल दीन का काम करती है इसके अलावा कोई और ऐसा काम नहीं करती जिस पर पाबंदी लगाई जाए।इसलिए दारुल उलूम ने सऊदी अरब सरकार से मांग की है कि वह अपने पर पुनर्विचार कर इस फैसले को ख़ारिज करे। (Darul Uloom)

ये भी पढ़ें- विवादित जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर पेगासस स्पाइवेयर की यूनिट बन्द होने के कगार पर

 

You may also like...