Dausa Girl Student Suicide: एक दुःखद ख़बर उन पेरेंट्स के लिये जो अपने बच्चों को परीक्षा में ज़्यादा नम्बर लाने का दबाव बनाते हैं, ‘सॉरी पापा-मम्मी..नहीं हो पायेगा’ कहकर छात्रा ने की आत्महत्या
Dausa Girl Student Suicide: एक दुःखद ख़बर उन पेरेंट्स के लिये जो अपने बच्चों को परीक्षा में ज़्यादा नम्बर लाने का दबाव बनाते हैं, ‘सॉरी पापा-मम्मी..नहीं हो पायेगा’ कहकर छात्रा ने की आत्महत्या
दौसा (राजस्थान): Dausa Girl Student Suicide- कभी-कभी पेरेंट्स का अपने बच्चों को परीक्षा में ज़्यादा से ज़्यादा नम्बर लाने का दबाव कितना नुकसानदेह हो सकता है? इसका एक ताज़ा दुःखद उदाहरण देखने को मिला राजस्थान के दौसा में।
दरअसल राजस्थान में 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरु होने जा रही है, लेकिन यहाँ दौसा में परीक्षा शुरु होने से पहले ही दसवीं की एक छात्रा ने अधिक नम्बर न आने की संभावना से आहत होकर अपनी जान दे दी। Dausa Girl Student Suicide
मृतक छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा है कि “मुझे माफ़ करना पापा-मम्मी…मुझसे यह नहीं हो पायेगा, मैं 95% अंक नहीं ला सकती, इसलिये मैं यह क़दम उठा रही हूँ।”
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार छात्रा ने सम्भावित परीक्षा में ज़्यादा अंक लाने के दबाव के चलते गुरुवार सुबह अपने घर में ही फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। Dausa Girl Student Suicide
मृतक छात्रा के सुसाइड नोट को शेयर करते हुए एक IRS ऑफिसर ने ट्वीट करते हुए स्टूडेंट्स को अपनी आपबीती बताते हुए कम नम्बर आने पर कभी नहीं होने की बात कहते हुए सांत्वना देने का प्रयास किया है। Dausa Girl Student Suicide
राजस्व विभाग में एडिशनल कमिशनर के पद पर तैनात देव प्रकाश मीणा (IRS) ने इस ख़बर को शेयर करते हुए अपने जीवन के अनुभवों के बारे में बताते हुए ट्वीट में लिखा कि “कोई इन बच्चों को बताये कि मैं भी 10-वीं में एक बार फ़ेल हो गया था। Dausa Girl Student Suicide
लेकिन अगले वर्ष दसवीं 43% कर साथ पास की। इसके बाद 12-वीं में 56% और B.A ऑनर्स में 48% आये। IRS अधिकारी ने लिखा कि इससे आगे पढ़ाई की तो पहले ही प्रयास में उन्होंने RAS अधीनस्थ सेवा में चयन ही गया। फिर UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 3 बार अन्तिम रूप से चयनित हुआ।”
यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोबाइल टॉवर पर चढ़ा यूपी रोडवेज बस ड्राइवर, 6 घंटों से अधिक समय तक हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानिये क्या था यह मामला?