Dausa Road Accident 6 People Died: राजस्थान के दौसा में हुए आज एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत और 15 घायल, जीप और मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर
जयपुर: Dausa Road Accident 6 People Died- राजस्थान के दौसा स्थित मंडावर में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मारे जाने और 15 लोगों से ज़्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यात्रियों से भरी जीप और कोल्ड ड्रिंक से भरे मिनी ट्रक के बीच हुई आमने सामने की ज़बरदस्त टक्कर हुई है। यह हादसा अलवर करौली राजमार्ग के गाँव उकरुंद के हुडला पेट्रोल पम्प मोड के नज़दीक हुई। (Dausa Road Accident 6 People Died)
इस हादसे में जीप में सवार 4 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 2 लोगों ने उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुँचे लोगों ने सभी घायलों को क्षतिग्रस्त हो चुके वाहनों से जैसे-कैसे निकाला और इसकी पुलिस को सूचना दी। (Dausa Road Accident 6 People Died)
इसके हादसे में घायल लोगों को एंबुलेंस व पुलिस की जीप की सहायता से गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ से कुछ अति गम्भीर स्तिथि में लोगों को SMS हॉस्पिटल रैफर किये जाने की ख़बर है। (Dausa Road Accident 6 People Died)