DCW summons Delhi Police and Twitter: दिल्ली महिला आयोग ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस और ट्विटर द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर दोबारा भेजा समन

DCW summons Delhi Police and Twitter: दिल्ली महिला आयोग ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस और ट्विटर द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर दोबारा भेजा समन

नई दिल्ली: DCW summons Delhi Police and Twitter-दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से रिलेटेड अकॉउंट मामले में दिल्ली पुलिस और ट्विटर की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते फिर से समन जारी किये हैं।

इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि “ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आमजन से लेकर विशेष लोगों तक के अकाउंट्स हैं, लेकिन ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खुलेआम चाइल्ड पोर्नोग्राफी व दुष्कर्म जैसे वीडियो बिक रहे हैं।” (DCW summons Delhi Police and Twitter)

सस्वाति मालीवाल ने कहा कि “यह अपने आप मे अत्यन्त ही स्तब्ध और परेशान करने वाली बात है कि, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है, और न ही दिल्ली पुलिस पीड़ितों तक ही पहुँच पायी है।” (DCW summons Delhi Police and Twitter)

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने ट्विटर को भी अपने प्लेटफार्म में सुधार करने की नसीहत देते हुए कहा कि ट्विटर को अपने प्लेटफार्म पर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस प्रकार के आपत्तिजनक वीडियोज़ अपलोड न हों, और इस प्रकार के अवैध वीडियोज़ जी भी मौजूद हैं उन्हें हटा दिया जाये।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में रविवार को हुई नाव पलटने की घटना में मरने वालों की संख्या 61 तक पहुँचीBangladesh Boat Accident

You may also like...