Dead Body Beating Case Bihar?: अब बिहार में कथित तौर पर’शव’ को चिता से गिराकर पीटने और शव पर ‘पेशाब’ करने की घटना आयी सामने, विरोधी पक्ष ने मृतक़ के घर को आग भी लगायी
दरभंगा: Dead Body Beating Case Bihar?- मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता द्वारा पेशाब करने और आगरा में घायल पड़े युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना के बाद अब बिहार के दरभंगा ज़िले में भी एक ऐसी ही अमानवीय घटना सामने आयी है।
यहाँ अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के शव के साथ कथित तौर पर मारपीट की गयी है। कहा जा रहा है कि जलती चिता से उठाकर नीचे फेंककर मारपीट करने के बाद कथित तौर पर शव के ऊपर पेशाब भी किया गया। ये ही नहीं जो भी लोग शवयात्रा में आये थे उन पर पथराव किया गया और श्मशान घाट के पास खड़ी गाड़ियों और मृतक के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। (Dead Body Beating Case Bihar?)
मीडिया (India Today) की एक रिपोर्ट के अनुसार मृतक व्यक्ति का नाम श्रीकान्त पासवान है। जिनके बेटे लक्ष्मण पासवान ने आरोपी पक्ष पर अति गम्भीर लगाते हुए कहा कि “आरोपियों ने उनके पिता श्रीकान्त पासवान के शव को लातों से पीटा और उस पर पेशाब भी किया है। (Dead Body Beating Case Bihar?)
● अब यूपी के आगरा में युवक ने घायल पड़े व्यक्ति के ऊपर किया पेशाब, मुख्य आरोपी सहित 2 गिरफ़्तार
हालाँकि देर रात पुलिस प्रशासन की उपस्तिथि में शव का अन्तिम संस्कार कराया गया। वहीं मीडिया (दैनिक भास्कर) की एक रिपोर्ट के अनुसार श्मशान घाट के नज़दीक रहने वाले अनुसूचित जाति के लोग इस घटना से भयभीत होकर पलायन करने लगे हैं। इनमें 20 लोगों के 2 परिवारों ने यहाँ से निकलकर दूसरी सघन बस्तियों में शरण ले ली है। (Dead Body Beating Case Bihar?)
बता दें कि यह मामला बिहार के दरभंगा जनपद के कमतौल थाना क्षेत्र के गाँव धर्मपुर मालपट्टी का है। जहाँ पर श्मशान घाट की कुछ ज़मीन को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है। अनुसूचित जाति के इस पीड़ित परिवार का कहना है कि “वर्तमान में श्मशान घाट की यह भूमि उनके पुरखों की भूमि है। (Dead Body Beating Case Bihar?)
लेकिन विगत 23 जुलाई की रात अचानक दूसरे समुदाय के लोगों ने आकर इस पर भूमि पर अपना हक़ जमाने का कार्य किया है। हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला विगत 2 वर्षों से चला आ रहा है, और तब से यहाँ कोई भी अन्तिम संस्कार नहीं हुआ है। जबकि इस भूमि को ग्राम पंचायत की भी बतायी जा रही है। (Dead Body Beating Case Bihar?)
मृतक के पुत्र का कहना है कि “हम अपने पिता के शव को अन्तिम संस्कार के लिये श्मशान घाट पर गये थे, लेकिन वहाँ पर उपस्थित कुछ लोगों ने हमें अपने पिता का अन्तिम संस्कार करने से रोक दिया गया। और कहा कि शव का अन्तिम संस्कार यहाँ की बजाये दूसरी जगह ले जाकर करें। (Dead Body Beating Case Bihar?)
जब उन्होंने इसी श्मशान घाट पर शव के अन्तिम संस्कार करने की बात कही तो उन लोगों ने हमारे पिता के शव को अर्थी से गड्ढे में फेंक दिया और शव के साथ मारपीट करने लगे। जब उन्हें लोगों ने ऐसा करने से मना किया गया तो उन्होंने हमारे ऊपर पथराव किया। हमारे मुखिया की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया। (Dead Body Beating Case Bihar?)
दरभंगा पुलिस द्वारा कमतौल थाना क्षेत्र के ग्राम- हरिहरपुर टोला मालपट्टी स्थित शमशान घाट पर दो समुदायों के बीच उत्पन्न विवाद से संबंधित कार्रवाई ……..#biharpolice pic.twitter.com/Ux5mUrLenR
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) July 24, 2023
वहीं इस घटना के संबंध में 24 जुलाई को दरभंगा पुलिस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “हरिहरपुर टोला मालपट्टी स्थित श्मशान घाट पर 2 समुदायों के बीच जो बवाल हुआ। इसमें एक पक्ष पर शव के अन्तिम संस्कार को रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाज़ी और घरों में तोड़फोड़ भी हुई।” (Dead Body Beating Case Bihar?)
पुलिस ने इस मामले में प्राथिमिकी दर्ज करते हुए 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया था। हालाँकि दरभंगा पुलिस ने शव के साथ वैसी किसी अभद्रता, अमानवीय व्यवहार और पेशाब करने जैसी किसी भी आरोप का खण्डन किया है।
यह भी पढ़ें- यूपी के आगरा में पारिवारिक झगड़े में 3 की मौत, ज़मीन के बँटवारे को लेकर 3 भाइयों ने अपने पिता और 2 भाइयों को धारदार हथियारों से काट डाला