Death Matchine: जानिये किस देश ने दी सुसाइड मशीन को मन्ज़ूरी, बिना किसी दर्द के बस एक मिनट में छोड़ सकते हैं प्राण
स्विटजरलैंड: Death Matchine–
स्विट्ज़रलैंड सरकार ने अपने देश में सुसाइड करने वाले लोगों के लिए ‘सुसाइड मशीन’ के प्रयोग करने की क़ानूनी मन्ज़ूरी दे दी है। अब स्विट्जरलैंड में इस ‘सुसाइड मशीन’ का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति मात्र एक मिनट में अपने प्राण का त्याग कर सकता है। इस ‘सुसाइड मशीन’ की विशेषता ये है कि इस मशीन का प्रयोग करके सुसाइड करने वालों को थोड़ा सा भी दर्द का अहसास नहीं होगा और मात्र एक मिनट में मौत भी हो जाएगी।-Death Matchine Allow In Switzerland
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ‘सर्को’ नाम की सुसाइड मशीन का प्रयोग करने वाले इच्छुक व्यक्तियों के शरीर में हाइपोक्सिया व हाइपोकेपनिया यानि शरीर के अन्दर ऑक्सीज़न का लेवल काफ़ी कम हो जाएगा जिससे उसकी मौत हो जाएगी। और इस सुसाइड की प्रक्रिया में सुसाइड करने वाले को ज़रा से भी दर्द का अहसास नहीं होगा।-(Death Matchine)
यह ‘सुसाइड मशीन’ ताबूत की तरह डिज़ाइन की गई है जो काँच का बना है। इस मशीन को अन्दर बैठकर भी संचालित किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इस मशीन को बनाने के पीछे उन मरीजों को विशेष ख़्याल रखा गया है जो किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं,साथ ही जो बोलने, सुनने या किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने में असमर्थ हैं। विशेषकर इस मशीन को इच्छामृत्यु मांगने वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है।-Death Matchine Allow In Switzerland
इस सुसाइड मशीन को बनाने वाले स्विटजरलैंड के NGO ‘एक्जिट इंटरनैशनल’ के डॉयरेक्टर व ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से प्रसिद्ध डॉक्टर फिलीप निटस्चके हैं और सबसे पहले उन्हीं के दिमाग़ में ऐसी मशीन को बनाने का विचार आया था लेकिन इस मशीन को क़ानूनी मन्ज़ूरी मिलने के बाद अब डॉक्टर डेथ’ और सरकार की काफ़ी आलोचना भी हो रही है सुसाइड मशीन की भारी आलोचना हो रही है और कई लोग इसकी तुलना हिटलर के गैस चैम्बर से कर रहे हैं।वहीं कई लोगों का कहना है कि इस तरह के आविष्कार सुसाइड का महिमामण्डन करते हैं और लोगों को सुसाइड करने के लिए उकसाने का कार्य करते हैं।-Death Matchine Allow In Switzerland
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्विटजरलैंड में पिछले एक वर्ष में 1300 से अधिक लोगों ने आत्महत्या करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी। सुसाइड मशीन बनाने वाले ‘डॉक्टर डेथ’ ने बताया कि “अगर सब कुछ सामान्य रहा है तो अगले वर्ष तक इस ‘सुसाइड मशीन’ को बाज़ार में उतार दिया जाएगा।”
ये भी पढ़ें- सरकार अब रसोई गैस उपभोक्ताओं को देने जा रही है एक ख़ास सुविधा