महाभारत सीरियल में ‘भीम’ का क़िरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का 74 वर्ष की आयु में निधन- Death of Praveen Kumar Bhima of Mahabharat Serial
महाभारत सीरियल में ‘भीम’ का क़िरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का 74 वर्ष की आयु में निधन– Death of ‘Praveen Kumar’ Bhima of Mahabharat Serial
न्यूज़ डेस्क:
Death of Praveen Kumar Bhima of Mahabharat – बीआर चोपड़ा के महाभारत सीरियल में ‘भीम’ का क़िरदार निभाने वाले विख्यात कलाकार प्रवीण कुमार सोबती का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। प्रवीण कुमार ने अपने करियर में रंगमंच अभिनय के अलावा खेल में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अभिनेता अलावा वे एक एथलीट भी थे। प्रवीण कुमार सोबती ने 2 बार ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रवीण कुमार ने देश के लिए कई स्वर्ण और रजत मेडल हासिल किये थे। उन्हें खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ष 1967 में अर्जुन अवार्ड से भी नवाज़ा चुका था। (Death of ‘Praveen Kumar’ Bhima of Mahabharat Serial)
प्रवीण कुमार ने खेलों में एक सफ़ल करियर बनाने के बाद 70 के दशक के आख़िर में शोबिज में भी अपने करियर का आगाज़ किया। टाइम्स ऑफ इण्डिया के दौरान प्रवीण कुमार ने अपनी पहली बॉलीवुड मूवी के बारे में बताया था। उस समय प्रवीण कुमार कश्मीर में एक टूर्नामेंट में भाग लेने गये हुए थे। उनकी पहली फ़िल्मी भूमिका रविकांत नगाईच के निर्देशन में बनी एक ऐसी फ़िल्म में थी जिसमें उनका एक भक्त डायलॉग नहीं था। बाद में प्रवीण कुमार ने वर्ष 1981 में हिन्दी फिल्म ‘रक्षा’ में ख़ास भूमिका निभाई थी। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने अमिताभ बच्चन की ‘शहंशाह’ फ़िल्म में ‘मुख़्तार सिंह’ के रूप में उनकी सब से यादग़ार भूमिका रही। (Death of ‘Praveen Kumar’ Bhima of Mahabharat Serial)
प्रवीण कुमार ने हिन्दी फ़िल्मों में ‘युद्ध, ‘करिश्मा क़ुदरत का’, ‘ज़बरदस्त’, ख़ुदग़र्ज़, ‘लोहा’, ‘सिंहासन’, ‘मोहब्बत के दुश्मन’, ‘इलाक़ा’ जैसी कई प्रसिद्ध फ़िल्मों में अपनी अभिनय के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज किया। प्रवीण कुमार ने 80 के दशक के अन्त में हिन्दी सिनेमा की जानी मानी हस्ती बी.आर चोपड़ा के प्रसिद्ध सीरियल ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाई, जो आज भी भीम के रूप में दर्शकों के ज़हन में प्रवीण कुमार की तस्वीर उभरकर आती है। (Death of ‘Praveen Kumar’ Bhima of Mahabharat Serial)
प्रवीण कुमार ने खेल और अभिनय के क्षेत्र में सफ़लता पाने के बाद वर्ष 2013 में राजनीति में अपना करियर बनाने का प्रयास किया। प्रवीण कुमार ने वज़ीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से (AAP) आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे हार गये थे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गये थे। प्रवीण कुमार ने अपने जीवन के अन्तिम समय में वर्ष- 2021 में पंजाब सरकार से पेंशन नहीं मिलने पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। (Death of ‘Praveen Kumar’ Bhima of Mahabharat Serial)
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश राजकीय विमान क्रैश मामले में दोषी पायलट माजिद अख़्तर पर 85 करोड़ की वसूली का नोटिस