Press "Enter" to skip to content

Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait: राजस्थान से अब एक 2 बच्चों की माँ अपने पति और बच्चों को छोड़कर विशेष समुदाय के युवक के साथ कुवैत भागी, परिजनों ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप

Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait:

 

उदयपुर: Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait- प्यार के लिये जहाँ पाकिस्तानी सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आयी यो वहीं भारत के राजस्थान की अंजू अपने प्यार के लिये 2 बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गयी।Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait

यह मामले अभी कुछ शान्त नहीं हुए थे कि अब राजस्थान के डूंगरपुर से ही दीपिका पाटीदार नाम की 2 बच्चों की माँ मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ दुबई फ़रार हो गयी। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के अनुसार जैसे महिला अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ बुर्के में दिखाई दे रही है, इससे उसकी धर्म परिवर्तन करने की भी चर्चा हो रही है।

उक्त महिला ने खुद मुस्लिम युवक के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह बुर्का पहने दिखाई दे रही है। महिला का पति काम के सिलसिले से घर से बाहर मुम्बई में रहता है, उसने अपनी पत्नी के कुवैत जाने के बाद की जानकारी होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जनपद के चितरी थानाक्षेत्र के गाँव भेमई का है। मुम्बई में रहकर काम कर रहे महिला के पति ने पिछले माह 13 जुलाई को अपनी पत्नी के लापता होने की पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

महिला के पति ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी अपनी बीमारी के उपचार हेतु अकसर गुजरात के खेड़ब्रह्मा जाया करती थी। विगत 10 जुलाई को भी वह फ़ोन पर यही बात कहकर घर से निकल गयी थी। तभी उससे आख़िरी बात हुई थी। उसके बाद पत्नी का उससे संपर्क नहीं हुआ।” (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

लेकिन अब हाल ही उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बुर्का पहने किसी पराये युवक के साथ दिखायी दे रही है। जब युवक के बारे में पता लगाया गया तो पाया कि युवक गुजरात के हिम्मतनगर के नवानगर निवासी इरफ़ान सैयद है, जो कि कुवैत में काम करता है। (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

और इरफ़ान उसकी पत्नी को भी वह अपने साथ कुवैत लेकर चला गया है। महिला के पति ने आरोप लगाया कि उक्त मुस्लिम युवक इरफ़ान ने उसकी पत्नी का कुवैत ले जाकर धर्म परिवर्तन भी करा दिया है। (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

मीडिया रिपोर्ट्स में चितरी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने बताया कि “महिला के पति ने 13 जुलाई-2023 को अपनी पत्नी के विरुद्ध घर से 2 लाख 35 हज़ार रुपये की नक़दी और 15 तोले से भी ज़्यादा के सोने के आभूषण चुराकर भागने की शिकायत दर्ज की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की इस मामले की जाँच में जुटी थी। (Deepika Patidar Absconded With Her Lover In Kuwait)

लेकिन अब महिला के पति का कहना है उसकी पत्नी को कोई युवक उसे अपने साथ कुवैत भगा ले गया और वहाँ पर उसका धर्म परिवर्तन भी करा चुका है। अब पुलिस इस दिशा में अपनी जाँच आगे बढ़ा रही है। महिला के पति के अनुसार उसने तो अपनी का पासपोर्ट नहीं बनवा, लेकिन पासपोर्ट कब और किसने बनवाया? जाँच की जा रही है।

उक्त महिला के पति ने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए बताया कि उसका विवाह 14 वर्ष पूर्व हुआ था। और दोनों से 2 पैदा हुए जिसमें एक बेटा व बेटी है। और फ़िलहाल वह काम के सिलसिले से मुम्बई में काम करता है। उसके पीछे उसकी पत्नी का सम्पर्क इरफ़ान सैयद हुआ होगा, और उसने उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी को मेवात की CIA पुलिस ने लिया हिरासत में, नूंह हिंसा के सम्बंध में पूछताछ जारी