Deer Running On Water: अजब-ग़ज़ब- नदी के पानी पर जलमुर्गी की तरह कैसे सरपट दौड़ रहा है इतना वज़नी हिरण? देखिये Viral Video

Deer Running On Water: अजब-ग़ज़ब- नदी के पानी पर जलमुर्गी की तरह कैसे सरपट दौड़ रहा है इतना वज़नी हिरण? देखिये Viral Video

 

Amazing Viral Video: Deer Running On Water- आप ने आज तक पानी पर जलमुर्गी जैसे कुछ पँछी तो ज़रूर दौड़ते देखे होंगे, लेकिन आज तक कोई भारी भरकम पशु पानी पर ज़मीन की तरह सरपट दौड़ता नहीं देखा होगा।

लेकिन आजकल एक हैरान कर देने वाला वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरण नदी के पानी पर इस तरह सरपट दौड़ता दिख रहा है, जैसे कि हिरण धरती पर दौड़ रहा हो। प्रथम दृष्ट्या तो इस वीडियो पर एक बार को तो विश्वास ही नहीं होता कि इतना बड़ा और भारी भरकम पशु पानी पर कैसे तैर सकता है? (Deer Running On Water)

लेकिन अगर हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो ऐसा सम्भव है। क्योंकि इस वीडियो में जो हिरण पानी पर दौड़ रहा है, यहाँ हिरण का वज़न, हिरण की रफ़्तार, समय, उत्प्लावन बल और गुरुत्वाकर्षण का एक अद्भुत संयोग है। इस लिये वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हिरण पानी पर बिना डूबे सरपट दौड़ लगा रहा है। (Deer Running On Water)Deer Running On Water

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब ये हिरण पानी पर दौड़ लगा रहा है उंस समय वहाँ से एक मोटर बोट गुज़र रही है। बोट में बैठा एक व्यक्ति इस मन्ज़र को बड़े कौतूहल के साथ देख रहा है, और दूसरा कोई व्यक्ति इन दुर्लभ पलों को अपने कैमरे में क़ैद कर रहा है। है। वास्तव में इस हैरान कर देने वाली वीडियो ने एक प्रकार से तहलका मचाया हुआ है। (Deer Running On Water)

इस हैरतअंगेज़ वीडियो एक Unilad नाम के यूज़र ने इंस्टाग्राम पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला है, जिसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो अलास्का का है।

यह भी पढ़ें- यूपी के फ़िरोज़ाबाद में अरेस्ट हुआ फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर, पुलिस की वर्दी पहन अवैध वसूली कर रहा था 180 किलोग्राम वज़नी व्यक्तिFirozabad Fake Inspector Arrested

You may also like...