Dehradun Glass Found In Biscuits: देहरादून में बिस्कुट खाते समय बच्ची के बिस्कुट में निकला काँच का टुकड़ा,शिकायत पर कम्पनी का ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया

Dehradun Glass Found In Biscuits: बेफ़िक्र होकर अपने बच्चों को न दें बिस्कुट, देहरादून में बिस्कुट खाते समय बच्ची के बिस्कुट में निकला काँच का टुकड़ा,शिकायत पर कम्पनी का ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया

 

 

 

देहरादून: Dehradun Glass Found In Biscuits- आमतौर पर माँ बाप अपने बच्चों को चिप्स, बिस्कुट जैसी खाने पीने की चीज़ों के पैकेट बेफ़िक्र होकर पकड़ा देते हैं, लेकिन कभी-कभी इन खाने पीने की चीज़ों में कुछ ऐसी अवांछित चीज़ें भी निकलती है, जिनसे कम्पनियों की घोर लापरवाही की पोल खुल जाती है।

Dehradun Glass Found In Biscuits

सांकेतिक छवि

ऐसी ही एक ख़बर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आयी है, जहाँ पर जब एक घर में एक छोटी सी बच्ची जानी-मानी नामी कम्पनी का बिस्कुट खा रही थी तो इस दौरान बिस्कुट में काँच का टुकड़ निकल आया। (Dehradun Glass Found In Biscuits)

बिस्कुट में से काँच का टुकड़ा निकला हुआ देख परिजनों में में हड़कंप सा मच गया, परिजनों ने तुरन्त अपनी छोटी सी बच्ची के हाथ से बिस्कुट छीन लिया और भगवान शुकर अदा किया कि एक बड़ी घटना होने बच गयी। (Dehradun Glass Found In Biscuits)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला कल यानि शुक्रवार का है। देहरादून निवासी बच्ची के पिता सुधीर केसला उत्तराखंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल कर पद पर तैनात है। घटना के सम्बंध में सुधीर केसला ने जानकारी देते हुए बताया कि “शुक्रवार को दोपहर के समय उनकी छोटी सी बच्ची बिस्कुट खा रही थी कि इस दौरान बिस्कुट में से एक काँच का टुकड़ निकल आया। (Dehradun Glass Found In Biscuits)

लेकिन ग़नीमत यह रही कि घर वालों ने बिस्कुट में काँच का टुकड़ा देख लिया, नहीं तो यदि बच्ची के पेट में बिस्कुट के साथ काँच का टुकड़ा चला जाता तो कोई अनहोनी भी हो सकती थी। अब बताया जा रहा है कि परिजन कम्पनी की इस लापरवाही के खिलाफ़ उपभोक्ता फोरम में शिकायत की तैयारी में हैं। (Dehradun Glass Found In Biscuits)

बच्ची के पिता सुधीर केसला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “कई बार उन्होंने इस सम्बंध में कम्पनी के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया। लेकिन कम्पनी के अधिकारियों ने इस मामले को 2 बड़े बिस्कुट के पैकेट देकर मामले से पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। इस बात से नाराज़ होकर परिजन अब उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की तैयारी में हैं। (Dehradun Glass Found In Biscuits)

आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई 2019 में उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में भी एक नामी कम्पनी के बिस्किट के अन्दर मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कम्प मच गया था। बच्ची के बिस्किट खाने के बाद जब बच्ची की हालत ख़राब हुई तो उसे तुरन्त उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था।
[Courtesy- Khabar Uttarakhand]
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय हत्याकांड में मुख़्तार अंसारी दोषी, 10 वर्ष क़ैद और 5 लाख रुपये लगा जुर्माना, सांसद अफ़ज़ाल अंसारी भी दोषी क़रारMukhtar Ansari Sentenced To 10 Years

You may also like...