Dehradun GRD Academy Man Ki Baat Matter: मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम न सुनने पर छात्रों पर 100 रुपये का अर्थदण्ड, जानिये कहाँ का है यह हैरान करने वाला मामला?
Dehradun GRD Academy Man Ki Baat Matter: मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम न सुनने पर छात्रों पर 100 रुपये का अर्थदण्ड, जानिये कहाँ का है यह हैरान करने वाला मामला?
देहरादून: बीजेपी शासित उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ा ही अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल देहरादून के GRD निरंजनपुर एकेडमी में प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम देखने-सुनने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
लेकिन आरोप है कि एकेडमी ने प्रत्येक उन स्कूली छात्र-छात्राओं पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगा दिया, जो उस दिन पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने नहीं पहुँचे थे। हालांकि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने एकेडमी को एक नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। (Dehradun GRD Academy Man Ki Baat Matter)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस मामले में NAPSR (‘नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एण्ड स्टूडेंट्स राइट्स’) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान ने देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की माँग की थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने एकेडमी को नोटिस जारी कर 3 दिनों में जवाब देने का समय दिया है। (Dehradun GRD Academy Man Ki Baat Matter)
NAPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ़ ख़ान के अनुसार GRD एकेडमी ने उन सभी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप पर जुर्माने के रूप में 100-100 रुपये लाने या फिर मेडिकल प्रमाणपत्र जमा कराने का आदेश जारी किया, जो पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिये स्कूल नहीं पहुँचे थे। कुछ बच्चों के अभिभावकों ने उन्हें स्कूल के इस आदेश का स्क्रीनशॉट भी दिखाये हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के अमरोहा में गड्ढे में ईंट भट्ठे के डूबकर 4 बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बिहार निवासी है पीड़ित परिवार