Delhi AIIMS Fire
Posted inAccident/incident / Delhi/NCR

Delhi AIIMS Fire: AIIMS दिल्ली के एंडोस्कोपी रुम में लगी भीषण आग, एंडोस्कोपी रूम जलकर हुआ राख, दमकल की 8 गाड़ियां मौक़े पर

Delhi AIIMS Fire: AIIMS दिल्ली के एंडोस्कोपी रुम में लगी भीषण आग, एंडोस्कोपी रूम जलकर हुआ राख, दमकल की 8 गाड़ियां मौक़े पर

 

नई दिल्ली: Delhi AIIMS Fire: राजधानी दिल्ली में AIIMS के एंडोस्कोपी रुम में आज आग अचानक लग गयी है। आग लगने की इस घटना के AIIMS के पूरे परिसर में हड़कम्प मच गया। फ़ायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी तो आनन-फ़ानन में फ़ायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौक़े पर पहुँची।Delhi AIIMS Fire

फ़ायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग पर क़ाबू पाने के प्रयास में जुटी हैं। बचाव दल की टीमों द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। हालाँकि अभी तक किसी अप्रिय घटना होने अथवा घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है। (Delhi AIIMS Fire)

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना आज (सोमवार) 11:54 पर हुई है। बताया जा रहा है कि यह आग इतनी भयंकर थी खिड़कियों से धुँए का गुबार काफ़ी ऊपर तक उठता नज़र आया। आपको बता दें कि आग लगते ही AIIMS के प्रवेश द्वार को भी बन्द कर दिया गया है। साथ ही भीतर एंडोस्कोपी विभाग में लोगों को आनन फानन में बाहर निकाल लिया गया।। (Delhi AIIMS Fire)

ताज़ा अपडेट के अनुसार AIIMS के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी भीषण आग को बुझा दिया गया है। फ़िलहाल इस आगजनी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (Delhi AIIMS Fire)

यह भी पढ़ें- 137 दिन बाद राहुल गांधी फ़िर से बने सांसद, INDIA गठबन्धन सांसदों ने किया ज़ोरदार स्वागत