Delhi Health News: देश में स्वास्थ्य सेवाओं का आलम देखिये कि दर्द से तड़पते मरीज को तत्काल सर्जरी के लिये टेस्ट की हॉस्पिटल ने दे दी वर्ष 2024 की तारीख़, मरीज पहुँचा कोर्ट
Delhi Health News: देश में स्वास्थ्य सेवाओं का आलम देखिये कि दर्द से तड़पते मरीज को तत्काल सर्जरी के लिये टेस्ट की हॉस्पिटल ने दे दी वर्ष 2024 की तारीख़, मरीज पहुँचा कोर्ट
दिल्ली: Delhi Health News- सोचिए अगर किसी दर्द से तड़प रहे मरीज को डॉक्टर तुरन्त सर्जरी किये जाने की सलाह देते हुए जल्दी टेस्ट कराकर आने की बात कहता है और जब मरीज हॉस्पिटल में टेस्ट कराने जाता है और उसे टेस्ट के लिये दो साल बाद की तारीख़ दी जाये तो मरीज क्या करेगा? क्या दर्द से कराहता हुआ मरीज चुपचाप घर आकर 2 साल तक अपना नम्बर आने की प्रतीक्षा करेगा?
कुछ ऐसा ही हुआ है दिल्ली में मूलरूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले ग़ुलाम महबूब मरीज के साथ। दरअसल 49 वर्षीय ग़ुलाम महबूब दिल्ली में 4 माह पहले ट्रक से सामान उतारते समय गिर गये थे। जिससे उनके बाएं घुटने में चोट लग गयी थी। जब उन्हें लगातार दर्द की शिकायत रही तो 4 माह बाद उन्होंने दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल पहुँचे। (Delhi Health News)
जहाँ पर ग़ुलाम महबूब को विशेषज्ञों ने तत्काल ही सर्जरी कराने की सलाह दी थी, लेकिन उससे पहले MRI टेस्ट कराने की बात कही। लेकिन MRI टेस्ट महँगा है तो मरीज वहीं LNJP हॉस्पिटल में ही MRI कराने के लिये पहुँचे जहाँ उन्हें MRI टेस्ट कराने की एक-दो दिन या महीना की बजाय 15 जुलाई-2024 तारीख़ से दी गयी। इतनी लम्बी तारीख़ के लिये हॉस्पिटल ने बताया कि यदि पहचान पत्र पर दिल्ली का पता होता तो MRI जल्दी हो जाती।
लेकिन मरीज दिल्ली के बाहर बिहार से है इसलिए टेस्ट की 2 साल बाद की तारीख़ मिलने से आहत ग़ुलाम महबूब हॉस्पिटल द्वारा दिल्ली से बाहर के मरीजों के साथ होने वाले भेदभाव पूर्ण रवैये के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुँचे और कोर्ट में याचिका दायर कर दी। अब मरीज याचि के अधिवक्ता के अनुसार कोर्ट इस मामले की सुनवायी बृहस्पतिवार को कर सकता है। (Delhi Health News)
हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार LNJP हॉस्पिटल ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों से बताया जा रहा है कि इस LNJP हॉस्पिटल में भारी भीड़ होने की वजह से ही 2 से 3 बाद टेस्ट की तारीख़ दी जा रही है, हॉस्पिटल में कोई भेदभाव नहीं है। (Delhi Health News)
यह भी पढ़ें- आगरा में RPF के दारोग़ा और 2 सिपाही फ़िरौती वसूलते हुए पकड़े गये रंगे हाथ, सोमवार को व्यापारी साले और जीजा को किया था अगवा