Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession: दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहाँगीरपुरी में पुलिस की अनुमति न मिलने के बाद भी निकाला गया रामनवमी का जुलूस, देखती रह गयी पुलिस-फ़ोर्स
Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession: दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहाँगीरपुरी में पुलिस की अनुमति न मिलने के बाद भी निकाला गया रामनवमी का जुलूस, देखती रह गयी पुलिस-फ़ोर्स
दिल्ली: Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession- दिल्ली में जिस जहाँगीरपुरी क्षेत्र में बीते वर्ष हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी, उसी जहाँगीरपुरी में अब पुलिस की अनुमति न दिये जाने के बावजूद बिना किसी संकोच के पुलिस के ही सामने जुलूस निकाला गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी।
सोचिये यदि इस तरह का कोई जुलूस पुलिस की अनुमति के बग़ैर मुस्लिम समाज के लोग निकालने का प्रयास करते तो अब तक जहाँगीरपुरी में फ़िर हिंसा भड़क गयी होती और मुस्लिमों के घरों पर बिलडोज़र चल चुके होते। (Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इससे एक दिन पहले बुधवार को दिल्ली पुलिस ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा यात्रा की भी अनुमति देने से मना कर दिया गया था और क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। लेकिन पुलिस की इसी कड़ी व्यवस्था को धता बताते हुए बिना अनुमति के रामनवमी का जुलूस निकाल लिया गया।
समाचार एजेंसी PTI की न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली उत्तर-पश्चिम जनपद के सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा भगवान श्रीराम की प्रतिमा यात्रा की अनुमति देने से इनकार करने का एक लिखित आदेश जारी किया गया। (Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession)
Delhi | A procession is being taken out in Jahangirpuri on the occasion of Rama Navami. pic.twitter.com/iIHVokZZb0
— ANI (@ANI) March 30, 2023
जिसमें लिखा गया है कि “मुझे आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है, कि गुरुवार को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम प्रतिमा यात्रा के लिये आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा विचार किया गया है। लेकिन केनून व्यवस्था के दृष्टिगत इसे स्वीकार नहीं किया जा सका है।” (Delhi Jahangirpuri Ram Navami Procession)
यह भी पढ़ें- कर्नाटक के चेन्नाकेशव मन्दिर जहाँ सदियों से नवरात्रों पर रथोत्सव पर पढ़ी जाती आ रही है क़ुरआन की आयतें, इस बार विरोध में उतरे हिन्दू संगठन