Delhi LNJP Hospital News: अजब-ग़ज़ब- डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बता डिब्बे में बन्द करके सौंप दिया परिजनों को, घर जाकर डिब्बा खोला तो बच्ची जीवित मिली

Delhi LNJP Hospital News: अजब-ग़ज़ब- डॉक्टरों ने बच्ची को मृत बता डिब्बे में बन्द करके सौंप दिया परिजनों को, घर जाकर डिब्बा खोला तो बच्ची जीवित मिली

 

 

नई दिल्ली: Delhi LNJP Hospital News- दिल्ली के LNJP (लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल) हस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक नवजात बच्ची को डॉक्टरों ने मरा बताकर उसे एक डिब्बे में पैक करके परिजनों के हाथों में थमा दिया।

Delhi LNJP Hospital Newsपरिजन भी इसे प्रकृति की लीला मानकर बच्ची का अन्तिम संस्कार करने के लिये घर ले गये। पूरे परिवार में मातम का माहौल था, लेकिन इसी बीच डिब्बे से कुछ हरकत होने पर परिजनों ने डिब्बा खोला तो नज़ारा देखकर सभी चौंक गये। क्योंकि डॉक्टरों ने जिस बच्चे को मरा घोषित कर डिब्बे में बन्द करके उन्हें सौंपा था वह ज़िन्दा थी। (Delhi LNJP Hospital News)

परिजन तत्काल बच्ची को लेकर वापिस हॉस्पिटल पहुँचे और डॉक्टरों को पूरे घटनाक्रम से अवगत बताया, लेकिन डॉक्टरों को उनकी बात पर कोई विश्वास नहीं हुआ। और उन्होंने बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया। इसी बीच परिजनों ने हंगामा करते हुए पुलिस बुला ली। इसके बाद बड़ी नोकझोंक और पुलिस के प्रेशर के बाद ही डाक्टरों ने बच्ची को पुनः भर्ती किया। (Delhi LNJP Hospital News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार..बच्ची के पिता अब्दुल मालिक ने बताया कि उसकी गर्भवती पत्नी जो अरुणा आसफ़ अली हॉस्पिटल में भर्ती थी, उसको डॉक्टरों ने लोकनायक हॉस्पिटल के लिये रेफ़र किया था, जिसके बाद 17 फरवरी को उसकी पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया। लेकिन जन्म के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मरा घोषित करते हुए एक डिब्बे में पैक करके उन्हें सौंप दे दिया था।” (Delhi LNJP Hospital News)

वहीं लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि “जन्म के समय नवजात बच्ची का वज़न 490 ग्राम था, जो कि प्रीमेच्योर अवस्था में है। बच्ची के शरीर में कुछ हरकत न दिखने पर उसको वेंटिलेटर पर भी रखा हुआ है। अभी भी बच्ची की हालत गम्भीर है, और चिकित्सिकों की निगरानी में है। (Delhi LNJP Hospital News)

मीडिया रिपोर्ट अनुसार अब हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा मामले की जाँच के लिये एक कमेटी का गठन किया गया है जो दो दिनों में अपनी जाँच करके रिपोर्ट पेश करेगी। वहीं बच्ची के परिजनों की माँग है कि संबंधित चिकित्सक के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज हो और जल्द निलम्बन होना चाहिये। (Delhi LNJP Hospital News)
यह भी पढ़ें- सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में मरने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी, अब तक 5 की मौतKubereshwar Dham Incident

You may also like...