Last updated on 2023-07-20
Delhi Metro Train Announcement Mimicry: दिल्ली मेट्रो में गूँजने वाले अनाउंसमेंट की युवक ने की ऐसी मिमिक्री कि यात्री सुनकर धोखा ही खा गये, आप भी देखिये Viral Video
नई दिल्ली: Delhi Metro Train Announcement Mimicry- भले ही दिल्ली में कितना ही बदलाव आ गया है और यहाँ मेट्रो ट्रेन को 20 साल हो गये हों लेकिन मेट्रो ट्रेन में अनाउंसमेंट की गूँजने वाली शम्मी नांरंग और रिनी साइमन खन्ना की सुरीली आवाज़ें वही है, इसलिये दिल्ली मेट्रो में सफ़र करने वाले हर व्यक्ति को पूरे अनाउंसमेंट और वाचन शैली अच्छे से याद हो गयी।
यूँ तो बहुत से लोग मेट्रो ट्रेन में गूँजने वाले अनाउंसमेंट की मिमिक्री का प्रयास करते हैं, लेकिन शम्मी नांरंग और रिनी साइमन खन्ना की आवाज़ और शैली ऐसी है कि लोगों को इनकी मिमिक्री निकालने में बहुत कठिनाई होती है। लेकिन एक युवक कृष्णांश शर्मा ने शम्मी नांरंग के अनाउंसमेंट की मिमिक्री का ऐसा प्रयास किया कि मेट्रो ट्रेन में सफ़र कर रहे लोगों को धोखा ही हो गया। (Delhi Metro Train Announcement Mimicry)
अब कृष्णांश शर्मा द्वारा की गयी इस मिमिक्री का वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ”दिल्ली मेट्रो के पुरुष उद्घोषक की आवाज़ की नक़ल करते हुए मेरी पिछली रील पर अद्भुत प्रतिक्रिया देखकर मैंने एक और रील बनाने फ़ैसला का किया। (Delhi Metro Train Announcement Mimicry)
देखें Video:
एक सोशल यूज़र ने मजाक़ में कहा कि व”भैया मैं यह सुनकर ISBT में उतर गया था, मैंने हेडफोन लगाया हुआ था। “दूसरे यूज़र लिखते हैं कि ”आप फेमस होने जा रहे हैं, भाई।” एक और सोशल यूज़र लिखता है कि ”बहुत अच्छा… वास्तव में बहुत अच्छा।” एक ने लिखा कि ”यह वायरल होने जा रहा है।” (Delhi Metro Train Announcement Mimicry)
बता दें कि कुछ समय पूर्व ही इस युवक कृष्णांश शर्मा ने कुछ इसी तरह का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें लोगों से भरे कोच के भीतर खड़े होकर मेट्रो में गूँजने वाली शम्मी नारंग की आवाज़ की बहुत अच्छी नक़ल उतारी थी। ख़ुद शम्मी नारंग ने भी प्रभावित होकर वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि ”वाह…प्रभावशाली… कभी हमारे स्टूडियो आ जाना।”
ये भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने मुर्ग़ी को हरे रंग से रंगकर तोता बताते हुए बेच दिया OLX पर, अब यूज़र्स प्रतिक्रिया देते हुए ले रहे हैं ख़ूब मज़े