Press "Enter" to skip to content

Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses: बृजभूषण सिंह शरण पर एक्शन शुरु? बृजभूषण सिंह के लखनऊ व गोंडा के घरों पर दिल्ली पुलिस की दबिश

Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses: बृजभूषण सिंह शरण पर एक्शन शुरु? बृजभूषण सिंह के लखनऊ व गोंडा के घरों पर दिल्ली पुलिस की दबिश

 

 

 

लखनऊ/दिल्ली: Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses- निवर्तमान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से जुड़ी एक बड़ी ख़बर। पिछले एक महीने से अधिक़ समय से धरने पर डटे पहलवानों के लिये यह एक बड़ी ख़बर हो सकती है कि बृजभूषण सिंह शरण के विरुद्ध शायद अब एक्शन शुरु हो गया है।Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses

क्योंकि पहलवानों के इस मामले में दिल्ली पुलिस की SIT टीम ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के लखनऊ व गोंडा स्थित घरों पर दबिश दी है, तथा SIT टीम ने कईं लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं। जिससे लगता है कि अब पहलवानों के मुद्दे पर बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरु हो चुकी है। (Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses)

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने बृजभूषण के नौकरों, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मियों के कुछ लोगों के बयान दर्ज किए गए। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर के अलावा पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए हैं। जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है। (Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses)

हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हमसे कोई पूछताछ नहीं की। क्योंकि, पुलिस 2 बार पहले ही 5-6 घंटे दिल्ली में पूछताछ कर चुकी है। हमारे यहां काम कर रहे ड्राइवर-नौकर के बयान दर्ज किए हैं। (Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses)

बता दें कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर अब तक 137 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। बताया जा रहा है कि यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गयी है। इससे बृजभूषण शरण पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत होने वाली कार्यवाही से बच जायेंगे। (Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses)

मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट व बजरंग पूनिया भी रेलवे की ड्यूटी पर लौट रहे हैं। तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं। हालांकि इन्‍होंने कहा है कि, उनका संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने आगे लिखा है कि “सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही हूँ। न्याय मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है कृपया कोई ग़लत ख़बर न चलायी जाये।” (Delhi Police Raid On Brijbhushan Houses)

वहीं टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग ने ट्वीट किया है कि “आंदोलन वापिस लेने की खबरें कोरी अफवाह है । ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिये फैलाई जा रही है।” उन्होंने आगे लिखा कि “हम न पीछे हटे हैं, और न ही हमने आंदोलन वापिस लिया है।
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने लड़की को ‘द केरला स्टोरी’ भी दिखायी और मुस्लिम समाज का डर भी दिखाया लेकिन फ़िर भी लड़की ने यूसुफ़ के साथ रहना ही चुनाMadhya Pradesh Hindu Muslim Love Story