Delhi Poster War: पीएम मोदी के बाद अब दिल्ली में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के लगे पोस्टर्स, क्या अब भी होगी कार्यवाही?

Delhi Poster War: पीएम मोदी के बाद अब दिल्ली में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के लगे पोस्टर्स, क्या अब भी होगी कार्यवाही?

 

 

 

नई दिल्ली: Poster War Update: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ लगाये गये पोस्टरों के जवाब में अब बीजेपी की ओर से ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के पोस्टर लगाये गये हैं। केजरीवाल खिलाफ़ यें पोस्टर्स दिल्ली के लुटियन ज़ोन मण्डी हाउस क्षेत्र में लगाये गये हैं।Delhi Poster War

इन पोस्टर्स में निवेदक के स्थान पर भाजपा विधायक मजिन्दर सिंह सिरसा का नाम लिखा हुआ है। मोदी के विरोध में लगाये गये पोस्टर्स पर आम आदमी पार्टी के ऊपर हुई कार्यवाही के बाद अब आम आदमी पार्टी जंतर-मंतर पर आज बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। जिसमें खुद अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त मान भी शामिल होंगे। (Delhi Poster War)Delhi Poster WarDelhi Poster War

बता दें कि दिल्ली में एक दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ ‘मोदी हटाओ, देश बचाव‘ के पोस्टर्स लगाने के विरुद्ध दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही की थी, जिसके अन्तर्गत पुलिस ने लगभग 150 लोगों के विरुद्ध एफआईआर करते हुए 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था। इनमें 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और एक वैन ड्राइवर शामिल हैं। (Delhi Poster War)

दिल्ली पुलिस ने यह कार्यवाही ‘सम्पत्ति बदरंग अधिनियम’ के साथ ही ‘प्रेस व रजिस्ट्रेशन ऑफ़ बुक्स अधिनियम’ के तहत की गयी है। लेकिन जैसे अब इसके बाद दिल्ली में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाव’ के पोस्टर्स लगे पाये गये हैं, ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली पुलिस अब भी कोई कार्यवाही करेगी? (Delhi Poster War)
यह भी पढ़ें- बिलकिस बानो केस में समय से पहले जेल से छूटे 11 दोषियों के ख़िलाफ़ मामला फ़िर से सुप्रीम कोर्ट में हुआ सूचीबद्ध, CJI चन्द्रचूड़ ने कहा याचिका पर सुनवाई हेतु विशेष बेंच का किया जायेगा गठनBilkis Bano rape Accused Case Listed Again In SC

You may also like...