Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair: दिल्ली में एक IAS अधिकारी ने अपने ‘धर्मगुरु’ को बैठाया आधाकारिक कुर्सी पर, वीडियो हुआ वायरल लेकिन कोई कार्यवाही नहीं

Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair: IAS अधिकारी लक्ष्य सिंघल ने कहा कि “अपने पारिवारिक गुरु होने के नाते उन्हें सिर्फ़ सम्मान देने के लिये ऐसा किया गया था। उनका ऑफिशियल कार्यों से कोई लेना देना नहीं है”

 

नई दिल्ली: Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair- देश की राजधानी दिल्ली में एक IAS ऑफिसर द्वारा अपनी आधिकारिक मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर अपने धार्मिक गुरु को बैठाने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार IAS ऑफिसर का नाम लक्ष्य सिंघल है, जो कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात है।Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair

सोमवार को इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने एक धर्मगुरु को अपनी आधाकारिक मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठाकर उनका शॉल ओढ़ाकर उनके सामने दोनों हाथ जोड़कर फ़ोटो शूट करा रहे हैं। इसके बाद साउथ-वेस्ट दिल्ली के ज़िला मजिस्ट्रेट साहब वविवाद में फँस सकते हैं। (Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्व विभाग ने उनसे इस संबंध में जवाब तलब किया है। हालाँकि अभी तक उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार आई खबर के अनुसार IAS लक्ष्य ने कहा कि “वे हमारे परिवार के धार्मिक गुरु हैं……(Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair)

और अपने पारिवारिक गुरु होने के नाते उन्हें सिर्फ़ सम्मान देने के लिये ऐसा किया गया था। उनका ऑफिशियल कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि IAS लक्ष्य सिंघल अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा व केन्द्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के वर्ष-2019 बैच के IAS अधिकारी हैं। (Delhi Religious Guru On IAS Officer Chair)

लेकिन नौकरशाही के नियमों के अनुसार ऐसा करना सही है या ग़लत.. ये तो संघ लोक सेवा आयोग या भारतीय प्रशानिक सेवा नियमावली की पूरी जानकारी रखने वाले विशेषज्ञ ही जानते होंगे। अगर ऐसा करना सेवा नियमावली के विरुद्ध है तो निश्चित रूप से कार्यवाही होनी चाहिये।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रक्तदान करने गये युवक की मौत,निजी हॉस्पिटल पर लिमिट से अधिक ब्लड निकालने का आरोप, हरियाणा के रोहतक की घटना

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)