Last updated on 2023-07-20
Delhi RK Puram Double Murder: दिल्ली में भाई को बचाने आयी 2 सगी बहनों की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी हुए गिरफ़्तार- देखें Video
नई दिल्ली: Delhi RK Puram Double Murder- दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरके. पुरम में आज (रविवार) 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बताया जा रहा है कि हमलावरों से अपने भाई को बचाने आयी थी दोनों बहनें, लेकिन हमलावर ने दोनों ही बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन दोनों सगी बहनों की गोली मारकर हत्या करने वाले दोनों हमलावरों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। हालाँकि पुलिस की तरफ़ से पहले तो इस मामले में अधिक जानकारी मिल पायी है। लेकिन पुलिस ने इतना बताया है कि जो 2 हमलावर महिलाओं की हत्या कर भाग गये थे उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। (Delhi RK Puram Double Murder)
यह घटना आज (रविवार) सुबह लगभग 04:00 से साढ़े 4 बजे के बीच हुई। इस संबंध में पुलिस को सुबह साढ़े 4 बजे PCR कॉल आयी थी। फ़ोन कॉलर ने पुलिस को बताया कि आरके पुरम की आंबेडकर बस्ती में उसकी 2 बहनों को हमलावरों ने गोली मार दी है। (Delhi RK Puram Double Murder)
हादसे के बाद 30 वर्षीय पिंकी व उसकी छोटी बहन 29 वर्षीय ज्योति को आनन फानन में सफ़दरजंग हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर उपचार के दौरान दोनों बहनों की मृत्यु हो गयी। उधर इस घटना पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि “मामले की आरम्भिक जाँच-पड़ताल में पता चला है कि मृतक बहनों के भाई और हमलावरों के बीच कुछ पैसों को लेकर विवाद था। (Delhi RK Puram Double Murder)
#WATCH | दिल्ली के आरके पुरम में रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाली दोनों सगी बहनें थीं। इस गोलीबारी के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। pic.twitter.com/jfL6gZvxSq
— Hindustan (@Live_Hindustan) June 18, 2023
पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराओं के साथ-साथ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया, लेकिम बाद में पुलिस ने IPC की धारा-302 और जोड़ी है।
यह नही पढ़ें- यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप, बलिया सिविल हॉस्पिटल में मात्र 72 घण्टों के भीतर हुई 54 लोगों की मौत, पिछले 2 दिनों में ही हुई 34 लोगों की मौत