Delhi Seemapuri Divider Accident: दिल्ली के सीमापुरी में ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 लोगों की हुई मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल

Delhi Seemapuri Divider Accident: दिल्ली के सीमापुरी में ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 लोगों की हुई मौत और 2 गम्भीर रूप से घायल

दिल्ली: Delhi Seemapuri Divider Accident-(21 सितम्बर-2022)
दिल्ली के सीमापुरी में बीती रात एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 4 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में जहाँ 2 लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि 2 ने हस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में गम्भीर रूप से घायल 2 लोगों को हस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा बीती रात (मंगलवार की रात) लगभग 2:00am बजे के आसपास DTC डिपो के रेडलाइट के नज़दीक हुआ। यह हादसा देर रात में होने के चलते ट्रक चालक मौक़ा देखकर फ़रार हो गया। हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने दुर्घटना की जाँच शुरु कर दी है। अब पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने के लिये घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज देख रही है। (Delhi Seemapuri Divider Accident)

मीडिया रिपोर्ट्स में सीमापुरी पुलिस के हवाले बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात जब सुनसान सड़क किनारे कुछ बेघर लोग डिवाइडर पर आकर सो रहे थे, तो लगभग 1:45pm बजे नशे में धुत एक ट्रक चालक ने DTC डिपो के रेडलाईट के नज़दीक सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 2 की तो मौक़े पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गये, जिन्हें हस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन तब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी थी। (Delhi Seemapuri Divider Accident)

चीखपुकार सुनकर घटनास्थल पर इकट्ठा हुए लोगों के अनुसार जब वे मौक़े पर पहुँचे तो तब तक ट्रक चालक तो रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए ट्रक को लेकर फ़रार हो गया, लेकिन कुछ लोगों ने ट्रक का नम्बर ज़रूर नोट कर लिया है। अब सीमापुरी पुलिस लोगों के बयान और ट्रक के बताये गये नम्बर के आधार पर ट्रक चालक की खोज कर रही है। (Delhi Seemapuri Divider Accident)
यह भी पढ़ें- बाइक का चालान कटने पर युवक ने पुलिस का सामने ही बाइक फूंकी, मामला बढ़ता देख वाहन चेकिंग छोड़ पुलिसकर्मी चुपचाप खिसकेDelhi Seemapuri Divider Accident

You may also like...