Delhi Shastri Nagar 6 Death: दिल्ली में मच्छर भगाने की कॉइल जलाकर सोये एक परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत
Delhi Shastri Nagar 6 Death: दिल्ली में मच्छर भगाने की कॉइल जलाकर सोये एक परिवार के 6 लोगों की दम घुटने से मौत
नई दिल्ली: Delhi Shastri Nagar 6 Death: दिल्ली के शास्त्री नगर में बीती रात मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाकर सोये एक घर में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला व एक मासूम बच्चा शामिल है।
सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तथा मामले की छानबीन में जुट गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जलती कॉइल से बराबर में रखे तकिये में आग लग गयी, जिस कारण परिवार के 2 की जलने से और अन्य 4 सदस्यों की दम घुटने से मौत होने की बात कही जा रही है। (Delhi Shastri Nagar 6 Death)
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें आज सवेरे लगभग 09:00 बजे एक फ़ोन कॉल आयी कि शास्त्री पार्क के एक घर में आग लग गयी है। सूचना के तुरन्त बाद घटनास्थल पहुँची तो देखा कि घर के सभी के सभी 9 सदस्य बेसुध अवस्था में पड़े पाये गये। (Delhi Shastri Nagar 6 Death)
पुलिस ने तुरन्त सभी को नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सिकों ने 9 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि 3 घायल लोग उपचाराधीन हैं। हादसे में मरने वालों में 4 पुरुष, 1 महिला व एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा शामिल है। (Delhi Shastri Nagar 6 Death)
यह भी पढ़ें- यूपी के कानपुर में लगी भीषण आग में 540 दुकानें जलकर राख, दमकल की 65 गाड़ियां आग पर क़ाबू पाने में जुटी