Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut- दिल्ली में ऑटो रिक्शा के ऊपर कंटेनर पलटने से 4 लोगों की मौत-दिल्ली में ऑटो रिक्शा के ऊपर कंटेनर पलटने से 4 लोगों की मौत

Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut- दिल्ली में ऑटो रिक्शा के ऊपर कंटेनर पलटने से 4 लोगों की मौत

नई दिल्ली: Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut-
दिल्ली में आज सुबह IG स्टेडियम के पास एक ऑटो रिक्शा के ऊपर कंटेनर पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में ऑटो सवारियों के ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा आज सुबह लगभग 06:30 पर हुआ। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो में सवार चारों सवारियों की मौक़े पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक घटनास्थल से फ़रार हो गया है।(Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut)Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आई.पी स्टेट थाने में F.I.R दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। DCP श्वेता चौहान ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया “आरम्भिक जाँच में पता चला है कि ट्रक में चावल भरा हुआ था और यह ट्रक सोनीपत से तुग़लकाबाद जा रहा था, हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर दोनों ही मौक़े से फ़रार हो गए हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है।” (Delhi Truck Tampo accident 4 ki maut)

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के क़रीबी सपा नेता के घर आयकर विभाग का छापा

 

You may also like...